Ap Dhillon के शो के लिए सजी सितारों की महफिल, Salman khan और Ranveer Singh ने ली ग्रैंड एंट्री
Ap Dhillon एपी ढिल्लों (Ap Dhillon) की जल्द ही अमेज़न प्राइम पर उनकी डॉक्यूमेंट्री एपी ढिल्लों फर्स्ट ऑफ ए काइंड आने वाली है. इसके स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की. इस लिस्ट में सलमान खान और रणवीर सिंह का नाम शामिल हैं. तीनों ने साथ में मीडिया के सामने पोज किया. देखें वीडियो.