Vijay Arora made Rajesh Khanna insecure: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे ढ़ेरों एक्टर हुए जिनकी किस्मत बड़े पर्दे की जगह छोटे पर्दे यानी टीवी इंडस्ट्री में चमकी. आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने करियर में लगभग 100 के करीब फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें सफलता एक टीवी सीरियल के जरिए मिली थी. हम बात कर रहे हैं एक्टर विजय अरोड़ा (VIjay Arora) की जिन्हें आज भी लोग रामायण सीरियल में उनके द्वारा निभाए गए मेघनाद के रोल के लिए याद करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राजेश खन्ना को होने लगी थी विजय अरोड़ा से इनसिक्योरिटी 


विजय अरोड़ा साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘यादों की बारात’ से रातोंरात पॉपुलर हो गए थे. फिल्म में विजय के अपोजिट जीनत अमान (Zeenat Aman) मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म में इनके ऊपर एक सॉन्ग ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ भी फिल्माया गया था जो आज तक पॉपुलर है. बहरहाल, कहते हैं कि इस फिल्म को मिली पॉपुलैरिटी को देखकर राजेश खन्ना को इनसिक्योरिटी होने लगी थी.  एक्टर को लगता था कि कहीं विजय अरोड़ा उनकी रोमांटिक हीरो की जगह ना लें लें. 



100 फिल्में कीं फिर भी नहीं बना पाए पहचान 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें लगभग 100 फिल्मों में छोटे-बड़े रोले निभाने वाले विजय अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कोई ख़ास पहचान नहीं बना पाए थे. हालांकि, इसी बीच उन्हें रामानंद सागर की रामायण में मेघनाद का रोल ऑफर हुआ और देखते ही देखते वे घर-घर में पॉपुलर हो गए थे. यह कहना गलत नहीं होगा कि जो सक्सेस विजय अरोड़ा को 100 फिल्में नहीं दिला सकीं वो उन्हें मेघनाद का रोल निभाकर मिल गई थी. बताते चलें कि साल 2007 में विजय अरोड़ा का निधन हो गया था, उन्हें कैंसर था जिसे लड़ते हुए एक्टर ने अपनी आखिरी सांस ली थी.