Vijayta Pandit Tragic Life: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस आती हैं और चली जाती हैं. 80 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्रियों में विजयता पंडित (Vijayta Pandit) का भी नाम शामिल है. उन्होंने 1981 में आई फिल्म लव स्टोरी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में वह लीजेंड्री एक्टर राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव के साथ नजर आई थीं. फिल्म जबरदस्त सुपरहिट हुई थी और सबको लगा था कि विजयता और कुमार गौरव को इंडस्ट्री में हाथोंहाथ लिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजयता ने की दो शादियां 


इक्का दुक्का फिल्मों के बाद ये गुमनाम हो गए. विजयता ने फिल्मों में सफलता न मिलती देख अपना घर बसाने का निर्णय लिया और शादी कर ली. कुछ साल सबकुछ ठीक चला लेकिन फिर विजयता की पति से अनबन होने लगी और नतीजतन दोनों ने तलाक ले लिया. इके बाद विजयता की जिंदगी में आदेश श्रीवास्तव की एंट्री हुई. आदेश जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर थे. दोनों ने शादी कर अपना घर बसा लिया लेकिन इसके बाद भी विजयता की जिंदगी के उतार-चढ़ावों ने खत्म होने का नाम नहीं लिया. वह आदेश और अपने बेटों के साथ काफी खुश थीं लेकिन तभी जिंदगी ने एक और बुरी दस्तक दी. 


आर्थिक तंगी ने घेरा


आदेश को कैंसर हो गया और 2015 में 51 की उम्र में कैंसर से जूझते हुए इनका निधन हो गया. विजयता आदेश की मौत से बेहद डिप्रेशन में चली गईं. उनके लिए इस गम को भुलाना नामुमकिन था.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदेश के चले जाने के बाद विजयता को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था क्योंकि शादी के बाद वह फिल्मों में काम करना पूरी तरह बंद कर चुकी थीं. उन्हें अपने दोनों बेटों की परवरिश की चिंता भी सताने लगी.इसी वजह से विजयता को अपनी कार तक बेचनी पड़ी जो कि उन्हें आदेश ने कभी गिफ्ट में दी थी.अब भी आदेश श्रीवास्तव के गानों से मिलने वाली रॉयल्टी से विजयता का घर चलता है.