Vinod Mehra Love Life: बात आज बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर की जो ना सिर्फ अपनी बेहतरीन फिल्मों बल्कि चार-चार शादियों के कारण भी चर्चाओं में रहे थे. हम बात कर रहे हैं 70 के दशक के पॉपुलर एक्टर विनोद मेहरा की जो अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन विनोद से जुड़े ढ़ेरों किस्से कहानियां आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. विनोद मेहरा की आज बर्थ एनिवर्सरी है. बता दें कि विनोद मेहरा (Vinod Mehra) की पहली शादी उनके घरवालों की मर्जी से मीना ब्रोका के साथ हुई थी. हालांकि, यह शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई थी और जल्द ही इन दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद विनोद मेहरा की लाइफ में एक एक्ट्रेस की एंट्री हुई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विनोद को छोड़ डायरेक्टर संग बसा लिया था घर 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनोद मेहरा ने दूसरी शादी एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी से की थी. हालांकि, जब विनोद मेहरा का बुरा वक्त आया तब बिंदिया ने एक्टर का साथ छोड़ दिया था. बिंदिया गोस्वामी ने घर से भागकर डायरेक्टर जे.पी. दत्ता का हाथ थाम लिया था. इस घटना से विनोद मेहरा को गहरा धक्का लगा था. बहरहाल, बिंदिया के बाद विनोद मेहरा की लाइफ में बॉलीवुड की एवर ग्रीन एक्ट्रेस रेखा की एंट्री हुई थी. 


विनोद मेहरा की मां ने रेखा को देखकर उठा ली थी चप्पल 


जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विनोद मेहरा और रेखा ने शादी कर ली थी. शादी के बाद जैसे ही विनोद एक्ट्रेस को अपने घर ले गए तो यहां उनकी मां ने रेखा को देखते ही हाथ में चप्पल उठा ली थी. असल में विनोद मेहरा की मां रेखा को पसंद नहीं करती थीं. बहरहाल, विनोद मेहरा और रेखा की शादी भी ज्यादा नहीं चली और जल्द दोनों के रास्ते जुदा हो गए थे. एक्टर ने चौथी शादी किरण मेहरा से की थी. बताते चलें कि विनोद मेहरा का महज 45 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.