OTT Web Series: इस हफ्ते है ओटीटी पर वेब सीरीज की कतार, चेक कर लें अपनी लिस्ट और हो जाएं तैयार
Weekend Planner: यह हफ्ता उनके लिए बढ़िया है, जिन्हें वेब सीरीज देखने में मजा आता है. वीकेंड के बाद 15 अगस्त भी आ रहा है. यूं तो अलग-अलग भाषाओं में करीब वेब सीरीज तथा फिल्में ओटीटी पर आ रही हैं. परंतु हिंदी में चार वेब सीरीजों पर खास तौर पर दर्शकों की नजर रहेगी. जानिए...
New Web Series On OTT: यूं तो इस हफ्ते सिनेमाघरों में गदर 2 (Gadar 2) और ओ माई गॉड 2 (OMG 2) जैसी फिल्में रही हैं. दोनों ही फिल्मों से दर्शकों को उम्मीदें हैं. गदर का सीक्वल 22 साल बाद आ रहा है, तो ओ माई गॉड के सीक्वल को भी आते-आते करीब एक दशक हो गया है. फिर इस बार वीकेंड (Weekend) के साथ 15 अगस्त (Independence Day) का दिन भी पास ही है. ऐसे में लोग को अच्छे एंटरटेनमेंट की उम्मीद है. ओटीटी पर भी इस हफ्ते साल की हिट फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज होने को तैयार है. मगर खास बात यह कि लंबी छुट्टियों को देखते हुए इस बार हिंदी की चार ऐसी वेब सीरीज आ रही हैं, जिनसे दर्शक कुछ खास उम्मीद लगा सकते हैं. एक नजर इस हफ्ते आने वाल वेब सीरीजों पर...
द जेंगाबुरु केसः यह देश की पहली क्लाइमेट-फिक्शन थ्रिलर सीरीज (The Jengaburu Case) है. लंदन स्थित एक फाइनेंशियल एनालिटिक्स अपने लापता पिता की तलाश में ओडिशा लौटती है. यही खोज उसे ओडिशा में बोंडिया जनजाति तक ले जाती है और उसे एक अंतरराष्ट्रीय साजिश के बारे में पता चलता है. सीरीज नौ अगस्त को सोनी लिव पर आ रही है.
मेड इन हेवन सीजन-2: प्रोड्यसूर जोया अख्तर और रीमा कागती की इस रोमांटिक ड्रामा सीरीज (Made in Heaven Season-2) में सोबिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर दिल्ली के दो वेडिंग प्लानर बने हैं. दोनों अपनी निजी समस्याओं से निपटते हुए भव्य शादियों का आयोजन करते हैं. दूसरे सीजन में में जिम सर्भ, कल्कि केकला और शशांक अरोड़ा भी अहम भूमिकाओं में हैं. सीरीज 10 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
द कश्मीर फाइल्स: अनरिपोर्टेडः पिछले साल सिनेमाघरों में द कश्मीर फाइल्स की जबर्दस्त सफलता के बाद अब निर्माता-निर्देशक विवेक अग्निहोत्री डॉक्यूमेंट्री ला रहे हैं. द कश्मीर फाइल्सः अनरिपोर्टेड (The Kashmir Files: Unreported). सच्ची घटनाएं और असली लोग. स्वतंत्र भारत में कश्मीर के दुखद इतिहास की अनकही कहानियां सामने आएंगी. कश्मीरी पंडितों के पलायन के सच का एक और अध्याय खुलेगा. सीरीज 11 अगस्त से जी5 पर स्ट्रीम होगी.
कमांडोः विपुल अमृतलाल शाह अपनी कमांडो (Commando) सीरीज की तीन फिल्मों के बाद अब वेब सीरीज में उतर आए हैं. इस एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज में कमांडो विराट अपने साथी कमांडो को दुश्मन की सीमा से वापस लाने के मिशन पर है. शो में अदा शर्मा के साथ प्रेम मुख्य भूमिका में हैं. 11 अगस्त से डिज्नी हॉटस्टार पर इसे आप देख पाएंगे.