जब सलमान से प्यार कर पछताईं Aishwarya Rai, कहा-वो दौर मेरी लाइफ में बुरे सपने जैसा
Salman Khan Aishwarya Rai Break Up: ब्रेकअप के दौरान बात इतनी बिगड़ गई थी कि ऐश्वर्या ने यहां तक कह दिया था कि सलमान उनकी लाइफ में बुरे सपने के जैसे थे.
Salman Khan Aishwarya Rai Love Story: बॉलीवुड के चर्चित अफेयर्स की बात करें तो इसमें सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का नाम सामने आता है. इन दोनों के अफेयर से ज़्यादा इनके ब्रेकअप ने सुर्खियां बटोरीं थीं. कहते हैं कि साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे के करीब आए थे. इस फिल्म की रिलीज के बाद इनके अफेयर के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में आम हो गए थे. हालांकि, इनके अफेयर से ज़्यादा सुर्खियां इनके ब्रेकअप ने बटोरीं थीं. ब्रेकअप के दौरान बात इतनी बिगड़ गई थी कि ऐश्वर्या ने यहां तक कह दिया था कि सलमान उनकी लाइफ में बुरे सपने के जैसे थे.
आए दिन होता था लड़ाई झगड़ा
खबरों की मानें तो सलमान खान और ऐश्वर्या राय में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था. एक बार तो सलमान खान आधी रात को एक्ट्रेस के घर के बाहर पहुंच गए थे और काफी देर तक दरवाजा पीटते रहे थे. इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. वहीं, सलमान खान एक बार फिल्म ‘चलते-चलते’ के सेट्स पर भी पहुंच गए थे. यहां सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच जमकर झगड़ा हुआ था, कहते हैं बीच बचाव करने आए शाहरुख खान से भी सलमान ने झगड़ा कर लिया था. इसका नतीजा ये निकला कि ऐश्वर्या को फिल्म चलते-चलते से बाहर कर दिया गया था.
जब ऐश्वर्या ने कहा था, 'सलमान मेरी लाइफ में बुरे सपने के जैसे...'
सलमान खान से बढ़ते विवाद के बीच ऐश्वर्या ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था. यही नहीं, एक्ट्रेस ने बाकायदा एक बयान जारी करके कहा था कि, 'मैं मिस्टर सलमान खान के साथ आज के बाद काम नहीं करूंगी, सलमान का चैप्टर मेरी लाइफ में किसी बुरे सपने के जैसा था, मैं इस बात से खुश हूं कि अब ये खत्म हो चुका है’. बता दें कि ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली थी और दोनों की एक प्यारी से बेटी है जिसका नाम आराध्या बच्चन है.