Lalita Pawar Facts: टीवी सीरियल रामायण में ‘मंथरा’ का रोल निभाने वालीं ललिता पवार (Lalita Pawar) की एक्टिंग की छाप आज भी लोगों के दिलो दिमाग पर है. ललिता पवार की गिनती अपने समय की कुछ बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में होती थी. ललिता को ज्यादातर करैक्टर रोल्स, यानी नेगेटिव किरदारों में ही देखा गया था और यही उनकी पहचान बना था. हालांकि, ऐसा क्यों हुआ था इसके पीछे एक बड़ी ही दर्दनाक कहानी छिपी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ललिता पवार ने महज 9 साल की उम्र से ही फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया था. कहते हैं कि ललिता एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन उनकी किस्मत में तो कुछ और ही लिखा हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भगवान दादा की गलती पड़ी भारी 
ललिता के साथ फिल्म ‘जंग-ए-आज़ादी’ की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी, खुद ललिता को भी नहीं. असल में इस फिल्म के सीन के दौरान भगवान दादा को एक्ट्रेस को एक थप्पड़ मारना था. खबरों की मानें तो भगवान दादा ने ललिता को इतनी जोर से थप्पड़ मार दिया कि एक्ट्रेस की एक आंख खराब हो गई और चेहरे की कई नसें फटने से एक हिस्से को लकवा भी मार गया. इसके चलते ललिता पवार एक लंबे समय के लिए फिल्मों से बाहर हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ठीक होने के तीन सालों बाद ललिता जब वापस लौटीं तब तक एक्ट्रेस बनने का उनका सपना टूट चुका था. 


मंथरा के रोल से मिली पहचान
हालांकि, ललिता ने हिम्मत नहीं हारी और धीरे-धीरे उन्होंने खुद को करैक्टर रोल्स के लिए ना सिर्फ ढाला बल्कि आगे चलकर यही उनकी पहचान भी बन गया. बताते चलें कि ललिता पवार ने कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाए लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान रामानंद सागर द्वारा बनाए गए टीवी सीरियल ‘रामायण’ में ‘मंथरा’ का रोल निभाकर ही मिली थी.