Rekha Amitabh Bachchan Movies: बात आज बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रहीं रेखा की जो ना सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी सुर्खियों में रहती आई हैं. रेखा (Rekha) का एक समय इंडस्ट्री के टॉप के एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ अफेयर चल रह था. इस अफेयर की चर्चा चारों तरफ थी. आज जो किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे है ये उसी दौर का है जब रेखा और अमिताभ का अफेयर अपने पूरे जोर पर था. असल में रेखा को किसी भी फिल्म में लेने का मतलब होता था फिल्म का सुपरहिट होना. इसी सोच से बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले रंजीत ने भी अपनी एक फिल्म ‘कारनामा’ में रेखा को कास्ट कर लिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेखा को कास्ट करके बड़ी मुसीबत में फंस गए रंजीत 


रंजीत ने रेखा को कास्ट तो कर लिया लेकिन जल्द ही वे एक बड़ी मुसीबत में फंस गए. असल में रेखा उस दौर में अक्सर शाम का समय अमिताभ बच्चन के साथ बिताया करती थीं. इस बीच जब रंजीत ने फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग शाम को करना शुरू किया तो रेखा ने समय देने से आनाकानी करना शुरू कर दिया. असल में रेखा को शाम को अमिताभ के पास जाना होता था. इस बीच रेखा को समझाने की खूब कोशिश की गईं लेकिन कहीं से कोई सफलता नहीं मिली और रेखा अपनी मॉर्निंग शिफ्ट लगवाने पर अड़ गईं. वहीं, शूटिंग में देर होने से पैसों का भी भारी नुकसान होने लगा था. 


धर्मेंद्र ने दी रंजीत को सलाह तब जाकर बन सकी फिल्म 


कहते हैं रेखा से परेशान होने के बाद रंजीत ने धर्मेंद्र से सलाह मांगी थी. धर्मेंद्र ने रंजीत को सलाह दी थी कि वे रेखा की जगह किसी अन्य एक्ट्रेस को कास्ट कर लें. धरम पाजी की सलाह पर रंजीत ने विनोद खन्ना और फराह नाज को साथ लेकर यह फिल्म पूरी की थी. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी डिजास्टर बनकर उभरी थी.