Rajesh Khanna Dimple Kapadia Marriage: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को अपने दौर का सुपरस्टार कहा जाता है, लोग प्यार से उन्हें काका कहकर भी बुलाते थे. असल में राजेश खन्ना ने बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी थीं जिसके बाद उन्हें इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार का खिताब मिला था. राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्मों की यदि बात करें तो इनमें - आनंद, आराधना, दो रास्ते, हाथी मेरे साथी, रोटी, कटी पतंग और बावर्ची आदि शामिल हैं. फिल्मों के साथ ही राजेश खन्ना अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी खूब चर्चाओं में रहे थे. राजेश खन्ना की शादी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से हुई थी लेकिन कहते हैं इनकी आपस में कभी पटी नहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


शादी के कुछ समय बाद ही काका को छोड़ गईं थीं डिंपल 


राजेश खन्ना और डिंपल की उम्र में 16 साल का बड़ा अंतर था. कहते हैं कि शादी के बाद डिंपल और राजेश खन्ना के बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं. असल में राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि शादी के बाद डिंपल फिल्मों में काम करें, इस कारण डिंपल का फिल्मी करियर बैक सीट पर चला गया था. वहीं, खबरों की मानें तो राजेश खन्ना की नज़दीकियां भी एक्ट्रेस टीना मुनीम के साथ बढ़ने लगी थीं जिसके चलते डिंपल के साथ उनके रिश्ते खराब हो गए थे. बताते हैं कि यही वजह थी जिसके चलते डिंपल राजेश खन्ना को छोड़कर चली गईं थीं. 



नहीं दिया था एक-दूसरे को तलाक 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल की नजदीकियां सनी देओल (Sunny Deol) के साथ बढ़ी थीं. हालांकि,इनकी शादी नहीं हो सकी थी. खबरों की मानें तो सनी देओल अपनी वाइफ पूजा को तलाक नहीं देना चाहते थे वहीं, सनी ने जब पूजा को तलाक नहीं दिया तो डिंपल ने भी राजेश खन्ना को तलाक नहीं दिया था. दोनों तकरीबन 27 साल अलग रहे थे. बताते चलें कि 2012 में  कैंसर से जूझते हुए राजेश खन्ना का निधन हो गया था.