ATS woman Cop Assaulted: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) में तैनात एक महिला कर्मी और उसके पति पर दबंगों ने घर में घुसकर हमला किया. घटना लखनऊ के कृष्णानगर की है जहां 11 नवंबर की रात करीब 8 बजे की है, जब इलाके के दबंग अंकित यादव अपने साथियों के साथ महिला सिपाही के घर में घुस आया और मारपीट शुरू कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घर में घुसकर गाली-गलौज


असल में पीड़ित महिला सिपाही का आरोप है कि अंकित यादव और उसके 4-5 साथियों ने घर में घुसकर गाली-गलौज की और गलत तरीके से छूते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए. जब महिला के पति ने विरोध किया तो उसे भी बेरहमी से पीटा गया. मोहल्ले वालों के हस्तक्षेप के बाद दबंग वहां से भाग खड़े हुए. आरोपियों ने दंपत्ति को जान से मारने की धमकी देते हुए पुलिस के पास न जाने की चेतावनी भी दी.


दरवाजे पर बैठे उन्हें धमकाते रहे


पीड़ित दंपत्ति ने घटना के तुरंत बाद पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन दबंग उनके दरवाजे पर बैठे उन्हें धमकाते रहे. किसी तरह आरोपियों के जाने के बाद वे कृष्णानगर थाने पहुंचे और तहरीर दी. पुलिस ने उनके बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.


दोनों ही ATS में कार्यरत हैं


कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह के अनुसार, पीड़िता और उसका पति दोनों ही ATS में कार्यरत हैं. आरोपी अंकित यादव उनके घर के पास दुकान चलाता है और पहले भी उस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. घटना का एक हिस्सा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुका है, जिसकी जांच की जा रही है.