Sakshi Mishra news: बरेली में प्रेम विवाह को लेकर सुर्खियों में रहीं पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल इस बार साक्षी ने अपने ससुरालियों पर दहेज में कार और 10 लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर मारपीट का आरोप लगाया है. अपने ऊपर हुए अत्याचारों का जिक्र करते हुए गुरुवार को साक्षी ने एसएसपी के कार्यालय पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. करीब चार साल पहले बिथरी चैनपुर के तत्कालीन बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा ने इज्जतनगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर निवासी अजितेश कुमार से लव मैरिज की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साक्षी का आरोप है कि ससुरालीजन कहते थे कि अभी उसके विधायक पिता नाराज चल रहे हैं. लेकिन धीरे-धीरे उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी, तो साक्षी को उनकी चल-अचल संपत्ति भी मिल जाएगी. उसके बाद जब विधायक पिता ने काफी समय तक बेटी से बात नहीं की तो सौतेली सास, ससुर, जेठ, जेठानी और ननद ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया.


दहेज में कार और 10 लाख रुपये की मांग


आरोप है कि जब साक्षी 8 माह की गर्भवती थी तो उसे ताने दिए जाने लगे कि उसके पिता अब विधायक नहीं हैं, इसलिए वह उनका कुछ नहीं कर सकते. साक्षी ने आरोप लगाया है कि 18 फरवरी को जिस वक्त उसके सुरक्षाकर्मी खाना खाने गए तो उसके ससुरालियों ने कार और 10 लाख रुपए की डिमांड की. साक्षी के इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई. इस मामले में 19 फरवरी को साक्षी ने इज्जतनगर थाने में ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज अपने पति अजितेश के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है.