Bengaluru News: बेंगलुरु में दिल्ली के श्रद्धा वाकर जैसा हत्याकांड, फ्रिज में 30 टुकड़ों में मिला युवती का शव; हत्यारे का सुराग लगाने में जुटी पुलिस
Bengaluru Mahalaxmi Murder News: बेंगलुरु में दिल्ली के श्रद्धा वाकर हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है. वहां पर एक घर के फ्रिज से 30 टुकड़ों में महिला की लाश मिली है.
Bengaluru Mahalaxmi Murder Hindi News: दिल्ली में जिस तरह अपने लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला के साथ रह रही श्रद्धा की 35 टुकड़ों में कटी लाश फ्रिज से बरामद हुई थी. उसी तरह का वाकया बेंगलुरू में भी सामने आया है. वहां पर 29 वर्षीय एक महिला का क्षत-विक्षत शव रेफ्रिजरेटर में भरा गया है. पुलिस के मुताबिक, शव को 30 से ज्यादा टुकड़ों में काटा गया था. अधिकारियों ने मृतका की पहचान महालक्ष्मी के रूप में की है. मर्डर क्यों और कैसे हुआ, इसकी जांच शुरू हो गई है.
बेंगलुरू में फ्रिज में मिला शव
माना जा रहा है कि यह चौंकाने वाली घटना लगभग एक सप्ताह पहले हुई थी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम क्षेत्र) एन सतीश कुमार ने बताया कि व्यालिकावल पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर एक घर में महिला का शव बरामद हुआ. उस शव को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा गया था.
पति से अलग रह रही थी महिला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतका मूल रूप से दूसरे राज्य की थी लेकिन जॉब के सिलसिले में कर्नाटक में बस गई थी. वह फिलहाल अपने घर में अकेली रह रही थी. जांच में पता चला है कि मारी गई महालक्ष्मी अपने पति से अलग रह रही थी. वह शहर से दूर एक आश्रम में काम करता था.
सुराग की तलाश में जुटी पुलिस
इस सनसनीखेज मर्डर की जानकारी मिलते ही तमाम बड़े पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही जांच में सहायता के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि मर्डर किसने और क्यों किया. पुलिस सुराग की तलाश में लगी हुई है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि कुछ क्लू मिले हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड से हो रही तुलना
इस वीभत्स हत्याकांड की तुलना पिछले साल दिल्ली में श्रद्धा वाकर की हत्या से की जा रही है. जिसमें आरोपी लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर उसकी हत्या करके शव को 35 टुकड़ों में काट दिया था. इसके बाद उन 35 टुकड़ों में काटकर रेफ्रिजरेटर में रख दिया था.