Bengluru Viral Vedio Incident: बेंगलुरु में एक अजीब घटना देखने को मिली है. शनिवार 25  जनवरी 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल सवार दूसरे व्यक्ति का रास्ता रोकते हुए उसका हेलमेट उतारता है और उसे खरी-खोटी सुनाने लगता है. पुलिस के घटना का संज्ञान लेते ही मामला कुछ और ही निकला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- समुद्र से 3 हजार फीट नीचे है मौत का पूल, एक झटके में ही शरीर को चीर देता है पानी, क्या है ' जकूजी ऑफ डेथ?'


मोटरसाइकिल सवार को पकड़ा 
घटना बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी की है. शुक्रवार 24 जनवरी 2025 की रात एक व्यक्ति मोटरसाइकिल सवार दूसरे व्यक्ति का कॉलर पकड़ते हुए कहता है कि उसने उसके घर के बाथरूम में गीजर पर एक कैमरा फिट किया है. वह उसकी पत्नी की तस्वीरें और वीडियो लेता था और उसे ब्लैकमेल करता था. व्यक्ति के सामने मौजूद मास्क लगाई महिला ने घटना को सच बताया, जिससे आसपास के लोग आग बबूला हो उठे और मोटरसाइकिल सवार को मारने लगे. इतना ही नहीं भीड़ के बोलने पर महिला ने भी व्यक्ति को चप्पल से खूब पीटा. 


कहानी में निकला ट्विस्ट 
घटना को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल सवार को पुलिस स्टेशन ले गई. जांच के दौरान पुलिस असमंजस में पड़ गई कि आखिर कैसे कैमरा गर्म गीजर के बीच बिल्कुल ठीक-ठाक काम कर पाया. मामले पर अंदेशा जताते हुए एक महिला पुलिस ने पीड़ित महिला को अलग ले जाकर उससे पूछताछ शुरु की. इस दौरान कहानी में नया ट्विस्ट निकल आया. 


ये भी पढ़ें- चीते की रफ्तार से भागेगी ट्रेन, 30 मिनट में अबू धाबी टू दुबई, दो मुस्लिम देशों में बदलेगा ट्रैफिक का नक्शा!


 


महिला ने बोला झूठ 
महिला ने मामले को लेकर पुलिस को असल कहानी बताई. महिला ने बताया कि वह बाइक सवार आदमी के साथ रिलेशनशिप में थी और उसने अफेयर के दौरान खुद ही व्यक्ति को वे तस्वीरें भेजी थीं. उसके अफेयर का खुलासा हो गया और खुद को बचाने के लिए उसने व्यक्ति को फंसा दियी और कहा कि उसने व्यक्ति के मोबाइल फोन में अपनी तस्वीरें देख ली थीं. वह उसको ब्लैकमेल करता था, जिसके चलते वह उसके साथ रिलेशनशिप में आ गई. पुलिस ने महिला से कंप्लेन फाइल करने के लिए बोला, लेकिन उसने मना कर दिया. वहीं पीड़ित व्यक्ति ने भी किसी के खिलाफ कंप्लेन फाइल करने से मना कर दिया.