पटना में अपराधी बेखौफ! पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े लूटे दो लाख
अपराधियों ने संचालक से पिस्तौल की नोक पर लगभग दो लाख रुपए लूट लिए और फिर चलते बने. वहीं, लूट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई.
Patna: पटना सिटी में एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. यहां दो नकाबपोश अपराधियों ने अनुमण्डल खुसरुपुर थाना क्षेत्र में एसबीआई की ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाया.
जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने संचालक से पिस्तौल की नोक पर लगभग दो लाख रुपए लूट लिए और फिर चलते बने. वहीं, लूट की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई. पुलिस आस-पास लगे CCTV कैमरे के फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पटना में बेखौफ अपराधियों ने स्कूल को बनाया अय्याशी का अड्डा, लड़कियों के साथ करते हैं छेड़छाड़
इधर, ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक ने बताया कि बाइक पर सवार दो अपराधी मास्क लगाकर ग्राहक सेवा केंद्र में दाखिल हुए और आधार कार्ड से रुपए निकालने की बात कहने लगे. वहीं, जब संचालक ने सरवर का लिंक फेल होने की बात बताई तो दोनों भड़क गए और गाली ग्लौज करते हुए पिस्तौल तान दी और लगभग दो लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.
(इनपुट- प्रवीण कांत)