Bihar: सीवान के भरे बाजार में बम विस्फोट, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल
Bihar Crime News: बिहार में पिछले एक महीने में इस तरह की यह चौथी घटना है. इससे पहले बांका, अररिया और दरभंगा जिले में विस्फोट हो चुके हैं.
Patna: बिहार के सीवान जिले में रविवार को देसी बम फटने से एक शिशु समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुडकान गांव में सुबह करीब 11 बजे यह घटना हुई. बिहार में पिछले एक महीने में इस तरह की यह चौथी घटना है. इससे पहले बांका, अररिया और दरभंगा जिले में विस्फोट हो चुके हैं.
घायलों की पहचान 28 वर्षीय विनोद मांझी और उनके बेटे सत्यम मांझी (2 साल) के रूप में हुई है. दोनों को सीवान के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया, क्योंकि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar: औरंगाबाद में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, स्कूल के मालिक पर आरोप
विनोद ने कहा, 'मैं अपने बेटे के साथ पास के बाजार से बिस्कुट का एक पैकेट खरीदने गया था. लौटते समय, सगीर सिंह नाम के एक साथी ग्रामीण ने मुझे एक सूती बैग दिया और उसे घर ले जाने के लिए कहा. कुछ दूर जाने के बाद उसमें विस्फोट हो गया.' मांझी के सीने, पेट और दाहिने हाथ में चोट के निशान हैं. उनके बेटे के पेट और दोनों हाथों में चोट आई है.
सीवान के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनव कुमार ने कहा, 'हमने सगीर सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास और विस्फोटक अधिनियम की संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है.
उन्होंने कहा, 'हमने अपराध स्थल से नमूने एकत्र किए हैं और उन्हें परीक्षण के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद बम की सही प्रकृति का पता चल पाएगा.
(इनपुट- आईएएनएस)