Pappu Yadav threat update: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर धमकी मिली है. स्पीड पोस्ट से भेजी गई इस चिट्ठी में पप्पू यादव के आवास 'अर्जुन भवन' को 15 दिनों में बम उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी भरा खत भेजने वाले शख्स का नाम कुंदन कुमार बताया जा रहा है. जो कामत किशुनगंज गांव का रहना वाला है. धमकी भरी चिट्ठी भेजने वाले शख्स ने खत में अपने दो मोबाइल नंबर लिखे हैं. और उन पर बात करने को कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस खंगाल रही कुंडली- मामले की जांच जारी


सासंद पप्पू यादव की शिकायत के बाद पूर्णियां पुलिस धमकी भरे खत भेजने वाले का पता लगा रही है. सांसद कार्यालय से जारी हुए एक लेटर के हवाले से नई धमकी मिलने की पुष्टि हुई है. इस बार अर्जुन भवन को उड़ाने की धमकी दी गई है.


ये भी पढ़ें- ईगल' और 'कवच' से सुरक्षित होगी दिल्ली, क्रिमिनल्स की कमर टूटने लगी; बहुत बड़ा एक्शन


गैंगस्टर लॉरेस विश्नोई के नाम पर धमकी देने वाले की पुलिस जांच कर रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले खत में लिखा है, 'मेरा मित्र लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से बार-बार तुमको फोन करता है, लेकिन तुम फोन नहीं उठाते. तुम्हारी उल्टी गिनती चालू हो गई है. तुम्हारे पूर्णिया आवास अर्जुन भवन को 15 दिनों में उड़ा देंगे. तुमको अगर हमसे संपर्क करना है तो चिट्ठी में मेरा नंबर लिखा है उस पर संपर्क करो. वरना अंजाम सही नहीं होगा.'


ये भी पढ़ें- चुनावी जनसभा में समां बांध रहे थे AIMIM चीफ ओवैसी, पब्लिक बजा रही थी ताली; अचानक पुलिस ने थमा दिया नोटिस