How Building Collapsed in Bengaluru: देश की आईटी नगर बेंगलुरु में आज बड़ा हादसा हो गया. भारी बारिश से शहर में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई, जिससे उसकी चपेट में आने से कई मजदूर दब गए. बचावकर्मियों ने बाद में 14 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि एक की मौत हो गई. 5 मजदूर अब भी लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारिश में ढह गई 7 मंजिला इमारत


रिपोर्ट के मुताबिक तेज बरसात की वजह से बेंगलुरु के बाबूसापल्या में बन रही एक 7 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग मंगलवार को ढह गई. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ऐसे समय में हुई जब शहर में भारी बारिश जारी है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और SDRF के जवानों को वहां रवाना किया गया. जिन्होंने मौके पर पहुंचते ही बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया. 


मलबे में दब गए 20 मजदूर


पुलिस उपायुक्त (पूर्वी बेंगलुरु) डी. देवराज ने बताया, ‘आज दोपहर करीब 1 बजे यह घटना हुई. उस दौरान 20 मजदूर इमारत में काम कर रहे थे. तभी बारिश की वजह से पूरी बिल्डिंग ढह गई. इस घटना में वहां काम कर रहे सभी 20 मजदूर अंदर फंस गए. उनमें से 14 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि एक शव बरामद किया गया है. मलबे में दबे 5 लोग अब भी लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है. बचाव कार्य के लिए 2 टीमें लगातार काम कर रही हैं.’


लंच के दौरान हुआ हादसा


घटना के चश्मदीदों ने बताया कि दोपहर में तेज बरसात हो रही थी. इसके बावजूद 20 मजूदर अंदर निर्माण कार्य में लगे थे. तभी पूरी इमारत भरभराकर ढह गई. इस घटना में 1 मजदूर के मरने के अलावा 3 मजदूर घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे में घायल एक मजदूर ने बताया कि दोपहर में 1 बजे लंच ब्रेक हुआ था. सभी लोग वहीं बैठकर खाना खा रहे थे. तभी जोर की आवाज हुई और बिल्डिंग हिलने लगी. इसके तुरंत बाद बिल्डिंग एकदम से ढह गई और उसमें एक मजदूर की दबने से मौत हो गई.


(एजेंसी भाषा)