गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक ऐसा केस सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर तलाक न देने के चलते एक पत्नी ने अपने पति को जान से मारने की धमकी दी है. इतना ही नहीं, पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे हनी ट्रैप के मामले में भी फंसाने की कोशिश की है.


पत्नी ने की हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि उसे अपनी पत्नी की इस हरकत का पता चल गया, जिसके बाद शख्स ने तुरंत गाजियाबाद कोर्ट में जाकर अपनी पति और उसके दोस्त के खिलाफ संपत्ति हड़पने व तलाक देने के लिए लगातार प्रेशर बनाने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया. लेकिन इतना करने के बाद भी शख्स की परेशानी खत्म करने के बजाय बढ़ गई. उसकी पत्नी स्मृति शर्मा अपने दोस्त प्रमोद कुमार की मदद से तलाक ना देने पर जान माल के नुकसान और झूठे केस में फंसाने की धमकियां दिलवाने लगी.


ये भी पढ़ें:- क्या महाराष्ट्र में लगेगा दोबारा लॉकडाउन? CM दो दिन में लेंगे फैसला


तंग आकर थाने में दर्ज कराई FIR


इस टॉचर्र से तंग आकर पीड़ित पति अंशुमन शर्मा इंदिरापुरम थाने पहुंच गया और पुलिस को सारी बात बताते हुए अपनी पत्नी और उसके दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जिस नंबर से अंशुमन को धमकी दी जा रही थी उसकी सीडीआर निकलवाई. अंशुमन ने पुलिस को यह भी बताया था कि उसके पास धमकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है, लेकिन उसने अभी तक वो रिकॉर्डिंग पुलिस को नहीं दी है. 


ये भी पढ़ें:- वैक्सीनेशन की रेस में अमेरिका-चीन से आगे निकला भारत, 85 दिन में पार किया ये आंकड़ा


पुलिस को ऑडियो रिकॉर्डिंग का इंतजार


ज़ी मीडिया से खास बातचीत में इंदिरापुरम थाने के एसएचओ संजीव शर्मा (SHO Sanjeev Sharma) ने बताया, 'इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. अभी तक शिकायतकर्ता ने कोई भी ऑडियो क्लिप पुलिस को मुहैया नहीं कराई है. हालांकि हमने धमकी देने वाले नंबर के आधार पर जांच करते हुए उसकी डिटेल्स निकलवाई है. जांच पूरी होते ही असली आरोपी का पता चल सकेगा.'


LIVE TV