Goa News: गोवा इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. सुर्खियों में छाने का कारण घूमना-फिरना और मस्ती होना चाहिए. लेकिन ऐसा है नहीं.. हकीकत में गोवा मर्डर के कारण बदनाम होता जा रहा है. हाल ही में AI स्टार्टअप की सीईओ ने अपने चार साल के मासूम बेटे को मौत की नींद सुला दिया था. अब गोवा में ही एक हैवान पति ने अपनी पत्नी को समुंदर में डुबो-डुबो कर मार डाला है. दोनों ही मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मर्डर को हादसा साबित करना चाहता था


गोवा में हत्या का ताजा घटना काबो-डी-रामा सी-बीच के पास की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी गौरव कटियार गोवा में एक लग्जरी होटल के रेस्टोरेंट में मैनेजर है. मैनेजर को पत्नी की हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी ने पत्नी के मर्डर को हादसा साबित करने की कोशिश की. आरोपी ने हत्या के तुरंत बाद दावा किया किया वह आइसक्रीम खरीदने गया था, लौटा तो उसकी पत्नी समुंदर में डूब गई थी.


एक साल पहले हुई थी शादी


पुलिस ने मृतक की पहचान लखनऊ के शारदा नगर की रहने वाली 27 वर्षीय दीक्षा गंगावार के रूप में की है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पति गौरव कटियार भी लखनऊ का रहने वाला है. गौरव पिछले सात साल से होटल इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ था. दीक्षा की एक साल पहले ही गौरव से शादी हुई थी. पुलिस ने कहा कि गौरव का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था जिसके कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. 


समुंदर में डुबो दिया


एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगा. लेकिन पुलिस को संदेह है कि कटियार ने अपनी पत्नी की हत्या करने का फैसला किया. आरोपी ने पानी में उतरने से पहले अपनी पत्नी को बीच के पास एक चट्टानी इलाके में बुलाया. हाथापाई के बाद उसने उसे पानी में डुबो-डुबो कर मार डाला. घटना के बाद, उसने यह दावा करते हुए हंगामा मचाया कि उसकी पत्नी पानी में डूब गई है. 


वीडियो आया सामने


वहां मौजूद एक शख्स की सूचना पर क्यूनकोलिम पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची. पूछताछ के दौरान पीड़िता के पति का आचरण संदिग्ध पाया गया. घटना के वक्त का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी को पानी से बाहर आते और फिर वापस जाते हुए देखा जा सकता है. संभवतः वह पुष्टि करना चाहता था कि उसकी पत्नी मर चुकी है या नहीं. मृतक के सीने पर चोट के निशान थे, जिससे दोनों के बीच हाथापाई का भी संकेत मिल रहा है.


आरोपी गिरफ्तार


पूछताछ के दौरान जब ये सारे तथ्य आरोपी के सामने रखे गए तो वह घबरा गया और पुलिस के सामने हत्या करने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने कहा कि हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.