Crime News: मुंबई में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां के एक होटल में गुजरात का एक शख्स मृत हालत में पाया गया. हालांकि उसकी मौत के बाद कई सवाल खड़े हो गए और पुलिस ने उसके खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम 6.15 बजे होटल के मैनेजर ने पुलिस को फोन कर बताया कि होटल में एक व्यक्ति कमरे में बेहोश पड़ा है. पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम संजय कुमार रामजीभाई तिवारी है, जिसकी उम्र 42 साल है और उसके बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस उसे जेजे अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नाबालिग लड़की भी थी कमरे में:


पुलिस ने जब इस संबंध में जांच शुरू की तो मामले में नए मोड़ सामने आ गया. दरअसल जांच में पता चला कि उसी कमरे में तिवारी के साथ 14 साल की नाबालिग लड़की भी थी. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान संजय कुमार रामजीभाई तिवारी (42) के रूप में हुई. तिवारी की मौत के बाद पुलिस ने लड़की के माता पिता से पूछताछ की तो उन्होंने आरोप लगाया कि तिवारी ने उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया था. उसके बयान के आधार पर, यौन उत्पीड़न के आरोपों समेत बॉम्बे नर्सिंग एंड सेनिटाइजेशन (BNS) अधिनियम और POCSO अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.


डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन ने दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की और मृतक के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 64(1), 65(1), 336(2), 336(3) और 340(2) के साथ-साथ पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 8 और 10 के तहत मामला दर्ज किया. जांच जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार है.


यह भी पढ़ें: मक्खियों की मदद से सुलझी कत्ल की गुत्थी: पूछताछ में बचकर निकल गया था 'कातिल'


पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेजार:


पुलिस जांच में सामने आई जानकारी के मुताबिक, होटल के जिस कमरे में तिवारी और नाबालिग लड़की ठहरे थे, वहां से कुछ नशीली दवाएं बरामद की गईं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह भी माना जा रहा है कि तिवारी ने ये दवाएं ज्यादा मात्रा में खा ली थीं, इसलिए जांच भी उलझन में पड़ गई. इस बीच फिलहाल मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है कि क्या उसने सच में नशीली दवाओं का सेवन किया था? यह जानकारी सामने आ जायेगी.


होटल वाले से कहा, 'बेटी है':


चौंकाने वाली बात यह है कि तिवारी नाबालिग लड़की और उसके परिवार का परिचित है और वह लड़की को घुमाने के बहाने मुंबई ले आया. पुलिस जांच में पता चला कि 2 नवंबर को यह शख्स दोपहर करीब 3.15 बजे लड़की को मुंबई लाया और फर्जी पहचान पत्र दिखाकर यह कहकर होटल सुपर में कमरा बुक कराया कि यह उसकी बेटी है.


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.