Haldwani Video: उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में नोटों की गड्डियां बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है. नोटों से भरा बैग और इंस्टाग्राम पर डाले सभी वीडियो अब पुलिस की नजर में हैं. हल्द्वानी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एसएसपी नैनीताल ने बताया कि अभी तक शुरुआती जांच में यह पता लगा है कि हैदराबाद यूथ करेज नाम के ऑर्गेनाइजेशन के लोग हल्द्वानी आए थे और लोगों में कैश बांटा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैश बांटने का वीडियो वायरल


पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने हल्द्वानी के बनभूलपूरा में कुछ लोगों को पैसा दिया है, कितना पैसा दिया.. यह पैसा कहां से और किस खाते से आया इस पूरे मामले की जांच चल रही है. पुलिस के अलावा अन्य एजेंसी भी मामले की जांच में जुटी हैं.


हल्द्वानी को फिर से सुलगाने की साजिश?


क्या हल्द्वानी को फिर से सुलगाने की साजिश रची जा रही है? क्या हल्द्वानी में फिर माहौल को भड़काने का प्रपंच रचा जा रहा है? क्या हल्द्वानी में ठंडी पड़ चुकी हिंसा की आग में फिर से पेट्रोल डाला जा रहा है? क्या है हैदराबाद टू हल्द्वानी वाला ये फंडिंग खेल? इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे.


बनभूलपुरा की गलियों का वीडियो?


इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैश से भरा काला बैग लिए दो युवक गली-गली में घर-घर जाकर लोगों को पैसा बांट रहे हैं. किसी को 100-100 की गड्डियां, तो कहीं पर 200 के नोट की गड्डी. जिसने भी पैसे मांगे, उसे गड्डी थमा दी. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हल्द्वानी में बनभूलपुरा की गलियों का है.


पुलिस ने आरोपी से की पूछताछ


ये वीडियो नैनीताल पुलिस तक भी पहुंचा है. पुलिस ने फौरन चेतावनी भरा नोटिस जारी किया. इस नोटिस में लिखा है कि हैदराबाद यूथ करेज नाम के NGO से लेकर इसे फंडिंग और सपोर्ट करने वालों पर कार्रवाई होगी. नैनीताल के एसएसपी पी एन मीणा ने बताया कि पैसे बांटने वाले इस युवक का नाम सलमान खान है. पुलिस ने कुछ देर की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था.


जांच में जुटी पुलिस


पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर इन पैसों को बांटने का मकसद क्या था. पुलिस कई एंगल से इस वीडियो को खंगाल रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या फिर से हिंसा भड़काने की साजिश तो नहीं रची जा रही. इस वायरल वीडियो एक सवाल यह भी उठता है कि इतने संवेदनशील इलाके में क्या कोई इस तरह से जाकर पैसे बांट सकता है.