Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां पारिवारिक कलह में पति पत्नी दोनों की जान चली गई. घटना कांटी थाना क्षेत्र के सरमसपुर गांव के वार्ड नम्बर 9 की है. जहां पति-पत्नी के झगड़ने ने इतना हिंसक रुप ले लिया कि पति ने धारदार हथियार से पत्नी को काट डाला. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस फौरन वहां पहुंची और बुरी तरह से जख्मी हालत में स्थानीय लोगों की मदद से विवाहिता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पत्नी की मौत की खबर जैसे ही पति को लगी उसने भी घर के पास लीची के बगीचे में खुद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.


ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 4 की मौत


वहीं, पूरी घटना के बारे में कांटी थाने में कार्यरत दारोगा रामनाथ प्रसाद बताते हैं कि 'रात को पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद पति ने धारदार हथियार से पत्नी को काट दिया. आनन-फानन में पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद फिर सूचना मिली की पेड़ से लटका हुआ एक शव मिला है. जिसका सत्यापन कराया गया तो पता चला कि मृतक महिला का पति है और उसकी भी मौत हो गई है. इसके बाद पति के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया, आगे की कार्रवाई की जा रही है.'


इधर, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.