Greater Noida Crime News:  उत्तर प्रदेश में रिश्ते को तार-तार करने वाली एक खबर सामने आई है. मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट से सामने आया है. जहां लिव इन में रहने वाली एक युवती का दुश्मन उसका प्रेमी ही बन गया. लड़की पिछले 2 सालों से एक लड़के के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाउसिंग सोसाइटी में लिव इन में रह रहे थे. पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि पिछले दिनों युवक ने कथित और पर अपनी प्रेमिका के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डाल दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना के बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और मदद की गुहार लगाई है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पीड़िता अपनी पूरी आपबीती सुना रही है.


मेरे प्रेमी की जिंदगी में दूसरी लड़की आई
पीड़िता ने वीडियो जारी करते हुए बताया, ‘मैं पिछले दो साल से एक लड़के के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिव इन में रह रही हूं. कुछ महीने पहले मेरे प्रेमी की जिंदगी में एक दूसरी लड़की आई. जिसके बाद मेरे प्रेमी ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. मेरा प्रेमी मेरी इजाजत के बिना मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता है. जब मैं शारीरिक संबंध बनाने के लिए मना करती हूं तो वह मेरे साथ मारपीट करता है. मुझे पिछले काफी महीने से प्रताड़ित किया जा रहा है.’


लड़के के घर वालों ने नहीं दिया साथ
पीड़िता ने आगे कहा, "जब मुझे पता चला कि मेरा प्रेमी किसी अन्य के साथ भी रिलेशनशिप में है तो मैंने इसका विरोध किया, लेकिन, विरोध करने पर मेरे प्रेमी ने मेरे साथ मारपीट की. जिसके बाद मैं उसके घर पर गई और शिकायत की, लेकिन लड़के के घर वालों ने मेरा साथ नहीं दिया बल्कि अपने गलत लड़के का साथ दिया. मुझसे कहा गया कि इस बात की शिकायत कहीं पर ना करे. मुझे पुलिस के पास जाने से मना किया.’


पीड़िता ने कहा, ‘पिछले दिनों लिव इन में रहने वाला युवक मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, लेकिन जब मैंने मना किया तो उसने मेरे प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डाल दिया. इसी प्रताड़ना से परेशान होकर मैं पुलिस के पास आई हूं.’


पुलिस ने कही यह बात
इस मामले में बिसरख कोतवाली अधिकारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है. प्राथमिक आधार पर शिकायत दर्ज की गई है. जांच में पता चला है कि दोनों अपनी मर्जी से एक-साथ रह रहे थे. दोनों को कोतवाली बुलाया गया है. दोनों पक्षों को सामने बैठकर काउंसलिंग करवाई जाएगी. उसके बाद आगे जो भी तथ्य निकलकर आएंगे, उसको देखते हुए कार्रवाई की जाएगी.