नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के बेगमपुर में 17 साल की लड़की की हथौड़ा मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी दूसरे धर्म का है. इस बीच लड़की के परिजनों के बयान से हंगामा मच गया है. शुक्रवार शाम पड़ोस में रहने वाला लईक खान जबरदस्ती लड़की के घर में दाखिल हुआ और उसके सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करके फरार हो गया. वहीं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आरोपी की तलाश कर रही है. मृतक नाबालिग लड़की पर आरोपी लईक खान शादी करने का दबाव बना रहा था. वहीं लड़की और उसका परिवार इसके खिलाफ थे. 


पीड़ित मां का छलका दर्द


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपी पड़ोसी लईक खान एक फैक्ट्री में काम करता है.  लड़की का परिवार भी छोटा मोटा काम करता है. आरोपी लड़का और लड़की और उसका परिवार एक-दूसरे के जानकार हैं. आरोपी ने लड़की के सामने शादी का प्रपोजल रखा था जिसे लड़की ने ठुकरा दिया था. मृतक लड़की की मां ने ज़ी न्यूज़ से कहा, 'वो मेरी बेटी को शादी के लिए बोलता था. वो मुसलमान था इसलिए मेरी बेटी ने उसे मना कर दिया था. बोला की मैं हिन्दू हूं. इसके बाद उसने मेरी बेटी को मार दिया. मैं तो उसको बेटा मानती थी. मुझे नहीं पता था की वो ऐसा कर देगा. मेरी बेटी पढ़ लिखकर कुछ बनना चाहती थी. मुझे न्याय चाहिए, उसने मेरी बेटी को मारने से पहले स्कूल में भी परेशान किया था.'


पड़ोसी लईक ने पीठ में घोंपा छुरा- पिता


मृतक लड़की के पिता ने कहा कि मुझे तो बाद में पता चला मेरे बेटी को उसने मार दिया. हम ताला तोड़कर घर के अंदर आए. मैं लईक को दो साल से जानता हूं. एक बार मेरी तबियत खराब हुई थी दो साल पहले तब उसने मेरी मदद की तब से मैं जानता हूं. उसका घर में भी आना-जाना था. उसने मेरी पीठ में छुरा घोंप दिया है उसने हमें धोखा दिया है. लड़की के चाचा ने कहा कि लईक अक्सर उनकी भतीजी को परेशान करता था और आखिरकार उसने उसे मार दिया.


ये भी पढ़ें- 14 Year Old Boy Raped Five Women: CID ने अरेस्ट किया 5 महिलाओं से रेप करने वाला 'सीरियल रेपिस्ट'


आरोपी की तलाश जारी


दिल्ली के रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी ने ज़ी न्यूज़ को बताया की लड़की जमीन पर थी जिसके शरीर से खून निकल रहा था. लड़के ने उसे प्रपोज किया था और वो लड़की को मारने के बाद भाग गया था. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि 20 फरवरी को आरोपी लाईक खान जब दोपहर को घर आया तो वहां मृतक लड़की और उसका मौसेरा भाई मौजूद था. लईक ने उसके भाई को सामान मंगाने बाहर भेज दिया. फिर हथौड़े से लड़की को मार डाला और ताला लगाकर फरार हो गया. 


LIVE TV