मुंबई: ड्रग तस्करी केस (Drug Smuggling Case) में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की कार्रवाई जारी है. एनसीबी (NCB) ने बीती रात भी छापेमारी की. माहिम इलाके में छापेमारी के दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एनसीबी ने कॉमर्शियल क्वांटिटी में मेफेड्रोन ड्रग (MD) बरामद की गई है. 


दाऊद कनेक्शन की तलाश?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 5 दिन पहले ड्रग माफिया आरिफ भुजवाला को रायगढ़ से गिरफ्तार किया था. उससे हुई पूछताछ में ड्रग माफिया के दुबई कनेक्शन का पता चला. एनसीबी सूत्रों के अनुसार, आरिफ अतीत में दुबई जाता रहा है. दुबई (Dubai) का बड़ा तस्कर कैलाश उसके संपर्क में है. बताया जाता है कि कैलाश का दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई अनीस से भी संपर्क है. सूत्रों के मुताबिक आरिफ भुजवल से हुई पूछताछ के बाद मिले सुराग के आधार पर ही एनसीबी ने ये छापेमारी की है. दूसरी तरफ 20 जनवरी को गिरफ्तार हुआ ड्रग पेडलर चिंकू पठान पुलिस हिरासत में बीमार पड़ गया है. तबियत खबार  होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


सुशांत राजपूत की मौत के बाद लगातार कार्रवाई


एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही लगातार एनसीबी (NCB) की रडार पर ड्रग तस्करी के काले धंधे में शामिल लोग हैं. एनसीबी की कार्रवाई में कई फिल्मी हस्तियों के नाम भी सामने आ चुके हैं. एनसीबी लगातार कर्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई में अंडरवर्ल्ड (Underworld) कनेक्शन के सुराग भी मिल रहे हैं. मादक पदार्थ रखने के आरोप में बीते दिनों महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के रसायनी में नाइजीरिया के एक नागरिक समेत दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 1.11 लाख रुपये की कीमत का गांजा और मेफेड्रॉन बरामद किया गया. 


यह भी पढ़ें: समुद्र किनारे 4 साल की बच्ची ने खोजे Dinosaur Footprint, रिसर्च के लिए हुए संरक्षित


जेल जा चुकी हैं भारती सिंह और उनके पति


मालूम हो इससे पहले एनसीबी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े तमाम स्टार्स के साथ पूछताछ कर चुकी हैं. भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष ड्रग्स मामले को लेकर जेल भी जा चुके हैं. हर्ष एनसीबी की टीम ने भआरती सिंह के मुंबई स्थित फ्लैट पर छापा मारकर गांजा जब्त किया था. इस बरामदगी के एनसीबी ने दोनों को हिरासत में लिया था. भारती सिंह और उनके पति को पुलिस ने जेल भी भेज दिया था. बाद में दोनों की जमानत मिल गई थी. इसके अलावा एनसीबी अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) से भी ड्रग्स मामले में पूछताछ कर चुकी है.


LIVE TV