Russia: बिजनेसमैन ने गर्लफ्रेंड के हाथ-पैर बांधकर पीटा, फिर बाथरूम में की बेरहमी से हत्या
Businessman killed Girlfriend: रूस (Russia) में एक बिजनेसमैन ने लव ट्रायंगल (Love Triangle) के चक्कर में अपनी गर्लफ्रेंड और उसके 9 साल की भाई की बेरहमी से हत्या कर दी.
हाथ-पैर बांधकर पीटा, फिर की हत्या
32 साल के अक्षिन गुसिनोव (Akshin Guseinov) ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड विक्टोरिया मकारोवा (Viktoria Makarova) घर पहुंचा और हाथ-पैर बांधकर पीटा. इसके बाद बाथरूम में सिर पर वार बेरहमी से हत्या कर दिया.
9 साल के बच्चे को भी मौत के घाट उतारा
विक्टोरिया मकारोवा (Viktoria Makarova) की हत्या के बाद अक्षिन गुसिनोव (Akshin Guseinov) ने अपना गुस्सा अपनी गर्लफ्रेंड के 9 साल भाई पर निकाला और उसकी भी हत्या कर दी. आरोपी ने बताया कि पहले मारकर बच्चे के दोनों हाथ पूरी तरह से तोड़ दिए, लेकिन वह जिंदा था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी.
लव ट्रायंगल का है मामला
हत्या के बाद अक्षिन गुसिनोव (Akshin Guseinov) ने एक ऑनलाइन न्यूज चैनल भेजे वीडियो क्लिप में कहा कि उसे पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड धोखा दे रही है और किसी और उसके साथ संबंध हैं.
गुसिनोव ने लगाया धोखा देने का आरोप
अक्षिन गुसिनोव (Akshin Guseinov) ने वीडियो में कहा कि अब कई लोग इस पर चर्चा करेंगे और मेरी निंदा करेंगे. गुसिनोव ने अपने रिश्ते पर कहा कि हम साथ नहीं रह रहे थे, लेकिन हर दिन संपर्क में रहते थे, मिलते थे और कई बार सेक्स किया था. मैंने उसे पैसे दिए, उसके लिए कई चीजें खरीदीं और मैंने उसकी परवाह की, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया.
विक्टोरिया दूसरे बॉयफ्रेंड ने दी सफाई
विक्टोरिया मकारोवा (Viktoria Makarova) के दूसरे बॉयफ्रेंड यूरी (Yury) ने रूसी मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसे विक्टोरिया और गुसिनोव के रिश्ते की जानकारी नहीं थी.