स्कूटी पर लाश लेकर घूमता रहा शख्स, वारदात CCTV में कैद; हैरान करने वाली है वजह

दिल्ली के रोहिणी के प्रेम नगर (Prem Nagar) में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. एक शख्स हत्या करने के बाद लाश को बोरी में बांधकर स्कूटी पर रख 2 किलोमीटर तक घूमता रहा. CCTV फुटेज से हैरान करने वाला खुलासा हुआ है.

1/5

CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

दिल दहला देने वाली वारदात 28 दिसम्बर की है. आरोपी ने देर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद वह लाश को लेकर बेखौफ स्कूटी पर घूमता रहा. सीसीसीटीवी फुटेज देख पुलिस भी हैरान रह गई.

2/5

77 हजार के लिए हत्या

पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम रवि है. आरोपी अंकित कटियार से रवि ने 77 हजार रुपये उधार ले रखे थे. अंकित ने मात्र 77 हजार रुपये के लिए रवि की गला घोंटकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: New Corona Strain: Karnataka में ब्रिटेन से आए 7 लोगों में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन

3/5

2 किलोमीटर तक लाश लेकर घूमता रहा

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अंकित कटियार ने लाश ठिकाने लगाने की योजना बनाई. पहले रवि की लाश को बोरी में पैक किया और इसके बाद लाश ठिकाने लगाने के लिए सही जगह तलाशने लगा. तकरीबन 2 किलोमीटर तक वह लाश को लेकर स्कूटी पर ही घूमता रहा. 

4/5

खाली प्लॉट में लाश दफनाई

स्कूटी से काफी देर इधर उधर के चक्कर लगाने के बाद आरोपी अंकित ने मृतक की लाश को एक खाली प्लॉट में दफना दिया और मौके से फरार हो गया.

 

5/5

हत्या से पहले बेरहमी से पीटा

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी अंकित कटियार (24) को किया गिरफ्तार कर लिया और स्कूटी भी बरामद कर ली. पुलिस पूछताछ में उसने बताया, रुपये न देने पर रवि को पहले बेहरमी से पीटा और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link