Brazil: बीच सड़क पर महिला की दिनदहाड़े हत्या, मौत की पुष्टि करने बाद हत्यारा फरार

ब्राजील (Brazil) दुनियाभर के सबसे बड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक है, लेकिन यह क्राइम के मामले में भी सबसे आगे है. एक रिपोर्ट के अनुसार साल 1997 से 2007 के बीच ब्राजील में 41532 महिलाओं की हत्या हुई थी.

1/5

पहले से कर रहा था इंतजार

घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई, जिससे पता चलता है कि हमलावर पहले से इंतजार कर रहा था और जैसे ही एना पाउला द सिल्वा (Ana Paula da Silva) मौके पर पहुंची उसने गोलियां की बौछार कर दी.

2/5

पहले सिर, फिर गले पर मारी गोली

मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने पहले एक गोली एना पाउला द सिल्वा (Ana Paula da Silva) के सिर पर मारी, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गईं. इसके बाद हत्यारे ने गले पर दो गोली मारी.

3/5

मौत की पुष्टि करने बाद हमलावर फरार

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर ने एना पाउला द सिल्वा (Ana Paula da Silva) को गोली मारी और फिर मौत की पुष्टि करने के बाद मौके से फरार हो गया.

4/5

मौत के कारणों का खुलासा नहीं

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और ना ही हत्या के कारणों का पता चल पाया है.

5/5

रोजाना 10-15 महिलाओं की हत्या

मेक्सिको पब्लिक सिक्युरिटी एंड क्रिमिनल जस्टिस सेंटर की स्टडी के अनुसार ब्राजील में रोजाना करीब 10 से 15 महिलाओं की हत्या के मामले सामने आते हैं. स्टडी के मुताबिक साल 1997 से 2007 के बीच ब्राजील में 41532 महिलाओं की हत्या हुई थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link