Ex-Boyfriend ने भीड़-भरी बस में लड़की को 30 बार चाकू से गोदा, फिर भी बच गई जान
मैक्सिको के सिनालोआ (Sinaloa) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड को भीड़-भरी बस में 30 बार चाकू से गोद दिया. हमले के वक्स महिला चिल्लाती रही, लेकिन बस में मौजूद किसी शख्स ने मदद नहीं की. पूरा हादसा बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सामने आया है.
शख्स ने महिला को 30 बार चाकू से गोदा
मैक्सिको के सिनालोआ शहर में 33 साल की महिला से मिलने उसका एक्स-बॉयफ्रेंड पहुंचा और अचानक हमला कर दिया. शख्स ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड चाकू से लगातार हमला किया और 30 बार चाकू से गोद दिया.
बस में मौजूद लोगों ने नहीं की मदद
महिला पर बस में जब हमला हुआ तब काफी भीड़ थी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. जबकि हमले के दौरान महिला लगातार चिल्ला रही थी और लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी.
30 वार के बावजूद बच गई महिला की जान
महिला पर चाकू से 30 वार होने के बावजूद महिला की जान बच गई. दरअसल, सर्दी के कारण महिला ने मोटी विंटर जैकेट पहनी थी और हमले की वजह से महिला के किसी भी महत्वपूर्ण अंग को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा.
महिला के हाथ-पैर बुरी तरह कटे
हमले में महिला के बांह और पैर बुरी तरह कट गए हैं और अस्पताल में इलाज चल रहा है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, घटना 15 फरवरी की है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज को अब जारी किया गया है.
शख्स ने की थी खुद को मारने की कोशिश
महिला पर हमला करने के बाद शख्स फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. रिपोर्ट के अनुसार, शख्स को जब गिरफ्तार किया गया तो उसने अपने आपको मारने की कोशिश भी की थी.