Pregnant Woman Killed: पाकिस्तान से मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना चर्चा में है जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से सामने आई है, जहां एक गर्भवती महिला की नृशंस हत्या कर दी गई. इस खबर ने लोगों के दिल में एक दर्दनाक सवाल खड़ा कर दिया है, कैसे कोई एक महिला, जो स्वयं भी किसी की मां होगी. कैसे किसी और की मासूम जिंदगी को यूं खत्म कर सकती है? और तब जबकि वो खुद उस महिला की सास है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अचानक लापता हो गई थी
असल में एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक घटना सियालकोट जिले के दासका में हुई, जो लाहौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित है. 20 वर्षीय जारा कादिर, जो गर्भवती थी, अचानक लापता हो गई थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि उसकी सास सुघरान बीबी और तीन अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव के दर्जनों टुकड़े कर दिए. यह क्रूरता तब और भयावह हो गई जब सामने आया कि आरोपी अपनी ही बहू की हत्या में शामिल हैं.


लाश के अवशेष बरामद..
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुघरान बीबी के साथ उसकी बेटी यास्मीन, पोता हमजा और एक दूर के रिश्तेदार नवीद को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने तीन बोरियों में रखे कटी हुई लाश के अवशेष बरामद किए, जिनकी पहचान जारा के रूप में की गई. अधिकारियों ने बताया कि जारा की लाश को नाले में फेंक दिया गया था, ताकि उसके अवशेष किसी को न मिलें और यह हत्या एक गुमशुदगी का मामला बनकर रह जाए.


हत्या का मामला दर्ज
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने तुरंत आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और उन्होंने न्याय की मांग की है. लोगों का कहना है कि यह घटना न केवल एक निर्दोष महिला की हत्या है, बल्कि समाज में फैलती असंवेदनशीलता और हिंसा का एक और डरावना उदाहरण है, जिससे हर व्यक्ति के मन में सवाल उठता है कि इंसानियत का स्तर कहां गिरता जा रहा है.