नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के असोला में 'गुरु जी' का आश्रम चलाने वाले गुरु के भतीजे पर रेप का केस दर्ज किया गया है. दिल्ली के विकासपुरी में 5 सितंबर को रेप और धमकी देने के आरोपों में पुलिस ने नवदीप उर्फ गौरव पर मुकदमा दर्ज किया है. 'गुरु जी' के दिल्ली और एनसीआर में लाखों की संख्या में फॉलोवर हैं. लोगों में गुरु जी को लेकर इतनी आस्था है कि लोगों ने अपनी गाड़ियों तक में 'गुरु जी' लिखवाया हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि 'गुरु जी' की मौत बहुत पहले हो चुकी है, लेकिन लोग अब भी उनके मंदिर में बड़ी संख्या में जाते हैं. अब आश्रम को गुरुजी का भतीजा नवदीप सिंह संभालता है. पीड़ित महिला ने बताया कि वो अपने परिवार संग विकासपुरी में रहती थी. उसका पूरा परिवार गुरुजी के आश्रम आता जाता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात गौरव से हुई. 


ये भी पढ़ें:- PM मोदी 6:30 बजे संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को करेंगे संबोधित, PAK को देंगे जवाब


पीड़ित का आरोप है कि गौरव ने पति-पत्नी के बीच झगड़ा कराकर तलाक करा दिया था और इसके बाद मंदिर में बुलाकर पीड़ित से कहा, 'गुरुजी चाहते हैं तुम मेरी पत्नी बन जाओ.' इसके बाद 2019 में मंदिर में गुरु जी के आदेश मुताबिक शादी कर ली. तभी से आरोपी गौरव ने कई बार पीड़िता का रेप किया. लेकिन बाद में पीड़ित से बात करना और मिलना छोड़ दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि गौरव उसके वीडियो और फोटो वायरल करने और उसके पूर्व पति को रेप के फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहा है. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर मदद की गुहार लगाई है.


LIVE TV