Bharuch Rape Case: गुजरात के भरूच में 70 साल की बुजुर्ग महिला से दरिंदगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रेप के आरोप में जेल गया दरिंदा जब जमानत पर छूटकर बाहर आया तो उसने फिर उसी बुजुर्ग महिला को हवस का शिकार बनाया. पुलिस अधिकारी पीएल चौधरी ने बताया कि आरोपी शैलेश राठौड़ ने 15 दिसंबर और 22 दिसंबर को खेत में बने महिला के झोपड़ी में यह घिनौना अपराध किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धमकी देकर किया दुष्कर्म


आरोपी ने महिला को मामले का खुलासा करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने अमोड पुलिस स्टेशन में एक नया मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप की कई टीमें बनाई हैं.


18 महीने पहले हुई थी गिरफ्तारी


पुलिस ने बताया कि आरोपी को इस महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 18 महीने पहले गिरफ्तार किया गया था. वह इस साल की शुरुआत में जमानत पर रिहा हुआ था.  इस मामले ने पूरे भरूच को हिलाकर रख दिया है. याद दिला दें कि दरिंदगी के बढ़ते अपराध को लेकर गुजरात का भरूच सुर्खियों में है. इससे पहले 10 साल की मासूम से रेप और उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डालने का मामला सामने आया था. घठना के कुछ दिन बाद ही बच्ची की मौत हो गई थी.


गंभीर चोटें आईं थीं


भरूच में यौन उत्पीड़न में लड़की को गंभीर आंतरिक चोटें आई थीं. प्राथमिक उपचार के बाद उसे भरूच जिले के एक औद्योगिक शहर अंकलेश्वर के सिविल अस्पताल से वडोदरा के एसएसजी अस्पताल रेफर किया गया था. अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) डॉ. हितेंद्र चौहान ने कहा, "लड़की को दोपहर करीब 2 बजे दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. उपचार के बाद मरीज को स्थिर किया गया, लेकिन शाम करीब 5:15 बजे उसे फिर से दिल का दौरा पड़ा. शाम 6:15 बजे बच्ची ने दम तोड़ दिया.