Online Gaming: ऑनलाइन जुए में 22 वर्षीय बेटे के चढ़ाए कर्ज के भुगतान में विफल करने के कारण पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. यू. महेश्वर रेड्डी (45) और उनकी पत्नी ने मंगलवार रात को नांद्याला जिले के अब्दुल्लापुरम गांव में अपने खेत में आत्महत्या कर ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन गेमिंग के लिए ले लिया करोड़ों का कर्ज


आत्मकुरु उप-विभागीय पुलिस अधिकारी आर रमनजी नाइक ने बताया, “दंपति ने कीटनाशक मिला हुआ शीतल पेय पी लिया क्योंकि वे अपने बेटे द्वारा लिया गया करोड़ों रुपये का कर्ज चुका नहीं पा रहे थे.”


पांच एकड़ जमीन बेच दी


पुलिस के अनुसार, महेश्वर रेड्डी ने दो करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाने के लिए पहले ही अपनी पांच एकड़ जमीन बेच दी थी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने शेष कर्ज को चुकाने के लिए स्थानीय कंगारू अदालत में हुए समझौते के अनुसार परिवार के घर और अन्य संपत्तियों को भी खो दिया था.


कर्ज के बढ़ते बोझ के कारण सुसाइड का फैसला


पिछले छह महीनों से पति-पत्नी एक रिश्तेदार के साथ रह रहे थे, जबकि बेटा हैदराबाद में रह रहा था. उन्होंने कहा कि कर्जदाताओं के बढ़ते दबाव ने दंपत्ति को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया है.


(एजेंसी इनपुट के साथ)