Jadavpur University Ragging News: पश्चिम बंगाल का जादवपुर विश्वविद्यालय फर्स्ट ईयर के छात्र स्वप्नदीन कुंडू की मौत के बाद चर्चा में हैं. परिवार ने रैगिंग का आरोप लगाया है. पुलिस के मुताबिक छात्रावास के दूसरे फ्लोर से एक छात्र के गिरने की खबर मिली थी. गिरने की वजह से उसे गंभीर चोट आई थी और इलाज के दौरान मौत हो गई. स्वप्नदीप कुंडू को इमारत से कुछ फीट की दूरी पर बिना कपड़ों के पाया गया था. माता-पिता और छात्रों के एक बड़े समूह का मानना है कि उसके साथ रैगिंग हुई होगी. स्वप्नदीप को बंगाली स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने एक जांच पैनल का गठन किया है जो दो हफ्ते में रिपोर्ट सौंपेगा. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि स्वप्नदीप ने बालकनी से छलांग लगाई थी. लेकिन ऐसी कई वजहें हैं जो रैगिंग की तरफ इशारा कर रही हैं. स्वप्नदीप के कुछ दोस्तों का कहना है कि उसने रैगिंग के मुद्दे पर पूछा था कि यह सब कब रुकेगा.  स्वप्नदीप के दोस्तों ने बताया कि रैंगिंग की वजह से उसने अपनी परेशानी का जिक्र किया था जिसके बारे में उन्होंने एक शिक्षक को भी जानकारी दी थी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवार और दोस्तों ने रैगिंग का लगाया आरोप


स्वप्नदीप के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे ने अपनी मां को कई बार फोन किया था और अपनी जान को खतरा बताया था. वो नादिया के हंसखली स्थित घर लौटना चाहता था, दूसरे आरोपों के अलावा उसके एक दोस्त के सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि स्वप्नदीप की मौत कुछ सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग की वजह से हुई थी. कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि स्वप्नदीप को बुधवार देर रात नग्न अवस्था में हॉस्टल की छत पर दौड़ाया गया था. संयुक्त सीपी (अपराध) शंख शुभ्रा चक्रवर्ती ने कहा कि छात्र बुधवार रात 11.45 बजे जेयू मुख्य छात्रावास की दूसरी मंजिल से गिर गया था. कई घावों की वजह से उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया और गुरुवार सुबह लगभग 4.30 बजे उनकी मृत्यु हो गई.


यूनिवर्सिटी ने गठित की कमेटी


शुरुआती पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि उसके सिर के बाईं ओर, पसली में  फ्रैक्चर और अन्य चोटें आई थीं.  उसकी रीढ़ की हड्डी में भी फ्रैक्चर था. पुलिस के अनुसार कुछ छात्रों ने कहा कि उन्होंने रात 10 बजे के आसपास स्वप्नदीप के असामान्य व्यवहार के बारे में सूचित करने के लिए डीन रजत रे को फोन किया था. उन्हें बताया गया कि वह इस मामले को गुरुवार को देखेंगे. छात्रों का दावा है कि स्वप्नदीप की मौत से कुछ मिनट पहले उन्होंने डीन को फोन किया था लेकिन उनकी तरफ से जवाब नहीं आया. इस मुद्दे पर डीन ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. विश्विद्यालय के प्रो-वीसी अमिताव दत्ता ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. फिलहाल हमें रैगिंग की कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन समिति इस पर गौर करेगी.