मुंबई: टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा (TV Actress Malvi Malhotra) पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले के बाद मालवी मल्होत्रा का मुंबई (Mumbai) के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल एक्ट्रेस की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा ने कुछ हिंदी फिल्मों, मलयालम फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: बल्लभगढ़ की घटना के बाद बेटियों की सुरक्षा को लेकर उठे ये सवाल


प्रोड्यूसर बनकर मिला आरोपी
टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा पर हमले का आरोप योगेश कुमार महिपाल सिंह नाम के व्यक्ति पर लग रहा है. आरोपी योगेश कुमार इससे पहले मालवी मल्होत्रा से एक-दो बार प्रोड्यूसर बनकर मिल चुका है. बाद में इस एक्ट्रेस को प्रपोज कर शादी के लिए दबाव बना रहा था. मालवी मल्होत्रा ने योगेश कुमार से शादी के लिए मना कर दिया था जिसके बाद योगेश ने मालवी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.

योगेश ने मालवी के शरीर पर चाकू से तीन वार किये हैं. उनका मुंबई के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल मालवी मल्होत्रा की तबियत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मुंबई के वर्सोवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है.


VIDEO