Brian Thompson Shot Dead: UnitedHealthcare के CEO ब्रायन थॉम्पसन (50) की बुधवार को मिडटाउन मैनहट्टन में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, थॉम्पसन को हिल्टन होटल के बाहर उस समय गोली मारी गई जब वह एक कांफ्रेंस के लिए जल्दी पहुंचे थे. मास्क पहने एक व्यक्ति ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की और उनकी छाती में गोली मारी. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच जारी है. वहीं, UnitedHealthcare ने इस घटना पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. इस घटना से मिडटाउन मैनहट्टन में सनसनी फैल गई है और पुलिस अपराधी की तलाश में जुटी है.


कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, थॉम्पसन 2004 में यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप से जुड़े. थॉम्पसन को अप्रैल 2021 में यूनाइटेडहेल्थकेयर का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नामित किया गया था. इससे पहले वो यूनाइटेडहेल्थकेयर सरकारी कार्यक्रमों के सीईओ थे. 


CEO के पहुंचने से पहले पहुंचे अपराधी


न्यूयॉर्क पुलिस डिपोर्टमेंट का कहना है कि एक व्यक्ति को हिल्टन होटल के सामने सुबह 6:40 बजे ईटी (1140 जीएमटी) के आसपास गोली मार दी गई. युनाइटेडहेल्थ ग्रुप बुधवार को हिल्टन में एक इन्वेस्टर समिट की मेजबानी कर रहा था. इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने सीएनएन को बताया है कि बंदूकधारी थॉम्पसन के आने से पहले कुछ समय से इलाके में इंतजार कर रहा था. 


वहीं, टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अभी भी संदिग्ध की तलाश कर रही है, जो काला फेस मास्क और ग्रे बैकपैक पहनकर पैदल भाग गया था.