JEE के लिए 12.3 लाख कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन, टॉप पर ये स्टेट
JEE (मेन) 2024 13 सब्जेक्ट में आयोजित किया जाएगा. गुजराती भाषा तीसरी सबसे बड़ी संख्या दर्ज करती है.
JEE Mains Exam: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन्स) 2024 में जनवरी सेशन के लिए रिकॉर्ड 12.3 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया, जो 2023 के कम्युलेटिव (जनवरी और अप्रैल) रजिस्ट्रेशन को लगभग 68,000 से ज्यादा कर दिया. 2023 में परीक्षा के पहले सेशन की तुलना में आवेदकों की संख्या में 3.7 लाख की बढ़ोतरी हुई है.
ग्रेजुएट इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर/प्लानिंग प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का पहला सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित किया जाना है और अप्रैल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया उसके बाद फिर से खोली जाएगी. जनवरी 2024 सेशन के रिजल्ट 12 फरवरी, 2024 को घोषित किए जाएंगे.
स्टेट वाइज बात करें तो महाराष्ट्र 1.6 लाख कैंडिडेट्स के साथ टॉप पर है, इसके बाद आंध्र प्रदेश (1.3 लाख) और तेलंगाना (1.2 लाख) हैं, इन तीनों राज्यों में 2023 परीक्षाओं की तुलना में उम्मीदवारों की संख्या काफी ज्यादा होगी. 2023 में, महाराष्ट्र में 1.3 रजिस्ट्रेशन, आंध्र प्रदेश में 1 लाख और तेलंगाना में 95,000 रजिस्ट्रेशन हुए.
जेंडर वाइज बात करें तो, महिला प्रतिनिधित्व में भी जेईई (मेन्स) 2024 के लिए कुल 33 फीसदी से ज्यादा का सुधार हुआ है, जो 2023 में 30.8 फीसदी से ज्यादा है. रजिस्ट्रेश में थर्ड जेंडर में सबसे ज्यादा 19 रजिस्ट्रेशन भी मिले हैं.
जेईई (मेन) 2024 13 सब्जेक्ट में आयोजित किया जाएगा - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू. भाषा के लिहाज से, अंग्रेजी में कैंडिडेट्स की संख्या लगातार 11 लाख से ज्यादा हो रही है, जबकि हिंदी मीडियम में कैंडिडेट्स की संख्या में लगभग 40,000 की गिरावट देखी गई है. गुजराती तीसरी सबसे बड़ी संख्या (16,731) दर्ज करती है.
"एनटीए किसी भी परिस्थिति में आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कैंडिडेट्स द्वारा दर्ज की गई किसी भी जानकारी को एडिट / मोडिफाई / चेंज नहीं करता है. उसके बाद जानकारी में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाता है."