AICTE पीजी स्कॉलरशिप 2021-22: इन छात्रों को हर महीने मिलेंगे 12400 Rs, ऐसे उठाएं लाभ
एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप के तहत क्रीमी लेयर ओबीसी जो ओबीसी श्रेणी के तहत योग्य थे, वे गेट छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं हैं. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल)/शारीरिक रूप से विकलांग के तहत योग्य अभ्यर्थियों को संबंधित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा.
नई दिल्ली. एआईसीटीई (AICTE) पीजी छात्रवृत्ति योजना के तहत, केंद्र सरकार उन छात्रों को 12,400 प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिन्होंने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इंजीनियरिंग (गेट) और स्नातक फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपीएटी) की परीक्षा में अच्छा स्कोर किया है. यह स्कॉलरशिप छात्रों को 24 महीने की अवधि के लिए दी जाती है. हालांकि, विदेशी छात्र और कोटा प्रवेशित छात्र योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.
स्कॉलरशिप के लिए योग्यता और मापदंड
एआईसीटीई पीजी स्कॉलरशिप के तहत क्रीमी लेयर ओबीसी जो ओबीसी श्रेणी के तहत योग्य थे, वे गेट छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं हैं. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल)/शारीरिक रूप से विकलांग के तहत योग्य अभ्यर्थियों को संबंधित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा. हालांकि सर्टिफिकेट एक वर्ष से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए. साथ ही इस छात्रवृत्ति का लाभ उन अभ्यर्थियों को भी नहीं मिलेगा, जिनके संस्थान AICTE से अप्रूव नहीं होंगे.
ये आवेदन की लास्ट डेट
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन नहीं किया है. वे ऑफिशियल वेबसाइट www.aicte-india.org पर जाकर 31 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले www.aicte-india.org पर जाएं.
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करके लॉग इन करें.
- फॉर्म भरें और सबमिट करें.
- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
WATCH LIVE TV