असम नीट यूजी काउंसलिंग 2022 की तारीखों का हुआ ऐलान; यहां देखें पूरा शेड्यूल और मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट
Assam NEET UG Counselling 2022 Schedule: छात्र 17 अक्टूबर से असम नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के तहत अलॉटेड संस्थान में शामिल होने की आखिरी तारीख 4 नवंबर, 2022 तय की गई है.
Assam NEET UG Counselling 2022 Schedule: डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन, असम (DME, Assam) की तरफ से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) की काउंसलिंग 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. डीएमई असम स्टेट काउंसलिंग के लिए एमसीसी के कार्यक्रम के अनुरूप नीट यूजी काउंसलिंग का आयोजन करेगा. असम नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग की प्रक्रिया 17 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS) और बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) सहित विभिन्न अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में छात्रों को एडमिशन प्रदान करने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करेगा.
छात्र 17 अक्टूबर से असम नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग (Assam NEET UG Round 1 Counselling) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के तहत अलॉटेड संस्थान में शामिल होने की आखिरी तारीख 4 नवंबर, 2022 तय की गई है. इसके अलावा राउंड 2 के लिए असम नीट यूजी काउंसलिंग 7 से 18 नवंबर, 2022 के बीच आयोजित की जाएगी.
Assam NEET UG Counselling 2022 Schedule: यहां देखें असम नीट यूजी काउंसलिंग 2022 का पूरा शेड्यूल
1. असम नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग - 17 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, 2022 तक
2. राउंड 1 के बाद जॉइनिंग की आखिरी तारीख - 4 नवंबर, 2022
3. असम नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग - 7 नवंबर से 18 नवंबर, 2022 तक
4. राउंड 2 के बाद जॉइनिंग की आखिरी तारीख - 21 नवंबर, 2022
5. मॉप अप राउंड काउंसलिंग - 6 दिसंबर से 12 दिसंबर, 2022
6. मॉप अप राउंड के बाद जॉइनिंग की आखिरी तारीख - 16 दिसंबर, 2022
7. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए यूजी पाठ्यक्रमों के शुरू होने की तारीख - दिसंबर 20, 2022
Assam NEET UG Counselling 2022: यहां देखें असम मेडिकल कॉलेज और वेबसाइट की लिस्ट
1. गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, गुवाहाटी - www.gmchassam.gov.in
2. असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, डिब्रूगढ़ - www.assammedicalcollege.in
3. सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, सिलचर - www.smcassam.gov.in
4. जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जोरहाट - www.jorhatmedicalcollege.in
5. फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बारपेटा - www.faamcassam.co.in
6. तेजपुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, तेजपुर - www.tmcassam.org