अगर बनना चाहते हैं फैशन डिजाइनर तो जरूरी हैं ये स्किल्स, जानें क्या हैं करियर ऑप्शन्स
Best Career Option Fashion Designing: आज के समय में इंडिया में भी फैशन प्रोफेशनल्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. भारतीय युवाओं के लिए फैशन डिजाइनिंग में कई करियर ऑप्शंस अवेलेबल हैं. जानें इंडियन फैशन वर्ल्ड से जुड़ी जरूरी जानकारी...
Best Career Option Fashion Designing: इंडिया की फैशन इंडस्ट्री का मार्केट तेजी से ग्रोथ कर रहा है. यहां भी बैक स्टेज पर काम करने वाले फैशन प्रोफेशनल्स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. भारतीय युवाओं के लिए फैशन डिजाइनिंग में फैशन स्टाइलिंग, फोटोग्राफी, ब्रांडिंग, गार्मेंट मैन्युफैक्चरिंग, मर्चेंडाइजिंग, कंसल्टिंग, फैशन इवेंट मैनेजर्स जैसे कई करियर ऑप्शंस अवेलेबल हैं. आज हम आपको भारत के फैशन वर्ल्ड से जुड़े खास करियर ऑप्शन्स के बारे में जरूरी जानकारी दे रहे हैं.
फैशन डिजाइनिंग
ये एक ऐसा आर्ट है जिसमें अलग-अलग किस्म के कपड़ों, रंगों और ट्रेंड्स का इस्तेमाल करके कई किस्म के स्टाइल्स रेडी किए जाते हैं, ताकि ऐसे परिधान बनाए जा सके जो किसी खास समय के फैशन स्टाइल को पेश कर सके. जब कोई सेलिब्रिटी ये डिजाइनर वियर पहनते हैं तो डिजाइनर उस ड्रेस से संबंधित हैंडबैग, फुटवियर और एक्सेसरीज सलेक्ट करते हैं, जिसे सेलिब्रिटी उस डिजाइनर वियर के साथ यूज करते हैं.
जरूरी स्किल्स
एक सफल फैशन डिजाइनर बनने के लिए आपको देश-दुनिया के लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स की अप-टू-डेट जानकारी होनी चाहिए.
दुनियाभर के लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स में दिलचस्पी होनी चाहिए.
इस फील्ड में आपके पास क्रिएटिव और आर्टिस्टिक थिंकिंग होनी जरूरी है.
बेहतरीन ड्राइंग स्किल
अच्छे टैलेंट के साथ बेहतरीन विज्युअलाइजेशन स्किल्स
टेक्सचर, कपड़े, रंग आदि की अच्छी समझ होनी चाहिए.
कॉम्पीटेटिव स्पिरिट
बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स और टीम भावना
जरूरी क्वालिफिकेशन्स
डिप्लोमा कोर्स के लिए
कैंडिडेट्स ने किसी भी विषय में 12वीं पास किया हो.
यूजी कोर्स के लिए
12वीं पास या इसके समकक्ष कोई अन्य योग्यता होनी चाहिए.
पीजी कोर्स के लिए
कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम 45 प्रतिशत अकों के साथ बैचलर डिग्री/या कोई अन्य समान क्वालिफिकेशन हो.
इंडिया के टॉप फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट्स
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी)
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजाइन (एनआईडी)
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईएफटी)
इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, बॉम्बे
जेडीडी इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
आईईसी स्कूल ऑफ आर्ट एंड फैशन, नई दिल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ आर्ट एंड फैशन टेक्नोलॉजी (आईआईएएफटी)
करियर ऑप्शन्स
फैशन डायरेक्टर/फैशन कोऑर्डिनेटर
फैशन जर्नलिस्ट/राइटर/क्रिटिक
पैटर्न मेकर/कॉस्टयूम डिज़ाइनर
फैशन फोटोग्राफर
फैशन डिजाइनर
फैशन मार्केटेटर
फैशन कॉन्सेप्ट मार्केटर
क्वालिटी कंट्रोलर
फैशन कंसलटेंट/पर्सनल स्टाइलिस्ट