Best Career Options: यह समय डिजिटल मार्केटिंग का है. ऐसे में आगे आने वाले समय में इसमें नौकरियों की बहुत संभावनाएं हैं. अगर आप भी नौकरी सर्च कर रहे हैं या अपने छोटे कारोबार के जरिए कम लागत में बढ़िया शानदार मुनाफा कमाना चाहते हैं या तो डिजिटल मार्केटिंग में अपना करिअर बना सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) में आप सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन मार्केटिंग, डिजिटल एड स्पेशलिस्ट, डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, वेब एनालिस्ट के तौर पर करियर बना सकते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं वो कुछ कारण जिनके कारण आपको इस सेक्टर की ओर रुख करना चाहिए. यहां जानें....


1. इसके जरिए नए और उत्कृष्ट प्रोजेक्ट को शुरू करना बहुत आसान है. आप अपने प्रोडक्ट, सेवा का फ्री में ऑनलाइन प्रचार कर सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग आपको अपने प्रतिस्पर्धी से कम्पीट करने और आगे निकलने में मदद करता है.


2. इसके विभिन्न टूल्स के जरिए आप आपको अपने ब्रांड को नए कस्टमर तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. इस तकनीक के जरिए कंपनियां इस नए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती हैं, जिससे डिजिटल मार्केटरों की मांग बहुत बढ़ी है.


3. डिजिटल मार्केटिंग में करिअर शुरू करना आसान है. इसके लिए किसी भी विशेष शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है. ग्रेजुएशन और डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेस के जरिए आप इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. 


4. इसमें शुरूआत में आपको 15 से 20 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलती है. वहीं, अनुभव के साथ सैलरी पैकेज 50,000 से 1 लाख रुपये माह होता है.


5. परंपरागत मार्केटिंग की अपेक्षा डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही सस्ती और लागत-प्रभावी है, कम लागत में अपने काम के जरिए ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सकता है. आज के समय में स्मार्टफोन और इंटरनेट के कारण ई-कॉमर्स कंपनियां आसानी से ग्राहकों तक पहुंचती हैं.