Bihar Board 12th Result 2021 Out Live Update: बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, biharboardonline.com पर करें चेक
Bihar Board 12th Result 2021 Declared: बिहार बोर्ड ने इंटर की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. पिछले साल की तरह इस साल भी सबसे पहले बिहार बोर्ड ने ही रिजल्ट (Bihar Board Inter Result 2021) जारी करने में बाजी मार ली है. 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए biharboardonline.com और onlinebseb.in पर जाएं.
नई दिल्ली: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2021 Declared) जारी हो चुका है. 1 से 13 फरवरी 2021 तक चली बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल 6,46,540 छात्राएं और 7,3,693 छात्र शामिल हुए थे. सभी छात्र biharboardonline.com और onlinebseb.in पर अपना रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2021 Out) चेक कर सकते हैं.
शिक्षा मंत्री ने जारी किया रिजल्ट(Bihar Board 12th Result 2021 Declared)
बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2021 Declared) जारी होने की अफवाहों के बीच बिहार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार 25 मार्च को ही सूचना दे दी थी कि बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board Intermediate Result 2021) 26 मार्च को दोपहर में 3 बजे जारी किया जाएगा. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Bihar Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने बिहार बोर्ड परिसर में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बोर्ड अध्यक्ष (Bihar Board Chairman) आनंद किशोर की मौजूदगी में रिजल्ट (Bihar Board Inter Result 2021) जारी किया है. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाला छात्रों का प्रतिशत यह है-
वाणिज्य में 91.48 फीसदी
विज्ञान में 76.28 फीसदी उतीर्ण
कला में 77.97 प्रतिशत उतीर्ण
VIDEO
यह भी पढ़ें- JEE Mains: काव्या चोपड़ा ने यूं रचा इतिहास, फुल मार्क्स स्कोर करने वाली पहली छात्रा
कैसे चेक करें बिहार बोर्ड का रिजल्ट
बिहार बोर्ड रिजल्ट 2021 (BSEB 12th Result 2021) से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर नजर बनाए रखें. इन स्टेप्स से छात्र इंटर का रिजल्ट (12th Result 2021 Bihar Board) चेक कर सकते हैं.
1. ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
2. रिजल्ट (BSEB 12th Result) के लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या मांगी गई दूसरी जरूरी जानकारियां भरें.
4. स्क्रीन पर रिजल्ट (Bihar Board Result) प्रदर्शित हो जाएगा.
5. रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकाल लें.