BPSC 67th Prelims Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th Prelims Exam) का रिजल्ट कल 14 नवंबर 2022 को जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें मेन्स परीक्षा, इंटरव्यू और फाइनल रिजल्ट की तारीखें 
बता दें कि 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में करीब चार लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आयोग द्वारा जारी किए गए संशोधित कैलेंडर के मुताबिक, बीपीएससी मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर से संभावित है. वहीं, आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2023 को जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद इंटरव्यू प्रोसेस 29 मार्च से शुरू हो जाएगा. इसके बाद आयोग परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 28 मई 2023 को जारी करेगा.


इस समय जारी होगा 68वीं प्रीलिंस परीक्षा का विज्ञापन
बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही 68वीं प्रीलिंस परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने बताया कि अभी कुछ विभागों से रिक्तियां नहीं आई हैं.          


BPSC 67th Expected Cut-Off: यहां देखें संभावित कट-ऑफ
1. जनरल कैटेगरी: 103-106 मार्क्स
2. ओबीसी कैटेगरी: 101-103 मार्क्स  
3. एससी कैटेगरी: 93-95 मार्क्स 
4. एसटी कैटेगरी: 95-98 मार्क्स  
5. महिला अभ्यर्थी: 95-98 मार्क्स
6. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी: 100-102 मार्क्स


BPSC 67th Result: ऐसे चेक करें अपना रिजस्ट
अभ्यर्थी सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. 
इसके बाद BPSC 67th Result लिंक पर क्लिक करें.
अब आपके सामने BPSC 67th Result का PDF ओपन हो जाएगा.
PDF ओपन होने के बाद आप उनमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.