BPSC 68th Prelims 2022: बीपीएससी 68वीं के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया जाएगा. आयोग द्वारा जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को उनके रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां देखें बीपीएससी 68वीं की परीक्षा तारीखें 
इसके अलावा बता दे कि बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा. वहीं, 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 27 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा. इसके बाद बीपीएससी द्वारा 68वीं मेंस परीक्षा का आयोजन 12 मई 2023 को किया जाएगा. जबकि इसका रिजल्ट आयोग द्वारा 26 जुलाई 2023 को जारी किया जाएगा. वहीं, मेंस परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा, जिसका आयोजन 11 अगस्त 2023 होगा और आयोग की ओर से बीपीएससी 68वीं का फाइनल रिजल्ट 9 अक्टूबर 2023 को जारी किया जाएगा.


बीपीएससी 68वीं पीटी में होगी नेगेटिव मार्किंग
बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा में हर गलत जवाब के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा. बता दें प्रीलिम्स परीक्षा में अभ्यर्थियों से 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. तैयारी कर रहे अभ्यर्थी इस बात पर ध्यान दें कि वे पहले सिलेबस और एग्जाम को अच्छे से जानें.