BPSC 68th Notification 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से 68वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अभ्यर्थी इन पदों के लिए 25 नवंबर 2022 से इस वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2022 तय की गई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयोग की ओर से इस परीक्षा के जरिए 281 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. हालांकि, पीटी परीक्षा से पहले अगर कुछ वैकैंसी आती है, तो उसे भी इसी में जोड़ लिया जाएगा. इसके अलावा आने वाले आवेदनों की संख्या के आधार पर ही तय किया जाएगा कि परीक्षा एक या एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में इस बार नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी, लेकिन नेगेटिव मार्किंग कितने अंकों की होगी, अभी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन में फॉर्म में उनका मत मांगा गया है, जिसके लिए फॉर्म में तीन ऑप्शन दिए गए हैं. अभ्यर्थियों द्वारा जिस ऑप्शन को सबसे ज्यादा फिल किया जाएगा, आयोग उसी ऑप्शन को परीक्षा में लागू करेगा.