BPSC 68th Prelims 2023: ऐसे युवा जो बिहार पीसीएस समेत विभिन्न सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उनके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. यह आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2022 को समाप्त होने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे कैंडिडेट्स जो बिहार 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, लेकिन किसी वजह से अब तक नहीं कर पाए हैं, वे फौरन आवेदन कर दें. कैंडिडेट्स बीपीएससी के ऑफिशियल पोर्टल onlinebpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. 


एप्लीकेशन फीस
बिहार 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को शुल्क के तौर पर 600 रुपये देना होगा. हालांकि, राज्य के एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के रूप में 150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. 


25 नवंबर को हुई आवेदन प्रक्रिया शुरू
आपको बता दें कि बीपीएससी वे 68वें पीटी के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 25 नवंबर 2022 से हुई थी. शुरुआत में आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2022 थी, जिसे आगे बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दिया गया था. ऐसे में कैंडिडेट्स फौरन इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. 


निगेटिव मार्किंग नियम में संशोधन
बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए निगेटिव मार्किंग से जुड़े नियमों में कुछ संशोधन किया है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अब कैंडिडेट्स के हर गलत जवाब के लिए एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे. अगर कैंडिडेट्स एक से ज्यादा आंसर पर अंकित करता है तो आयोग द्वारा इसे भी गलत आंसर माना जाएगा. वहीं, अगर कोई अभ्यर्थी किसी सवाल का कोई भी जवाब पर टिक नहीं करता है तो इसके लिए कोई नंबर काटा नहीं जाएगा.