Genral Knowladge Quiz: मधुमक्खियों से वैसे तो हम बचते हैं लेकिन यह इंसान के जिंदा रहने के लिए बहुत जरूरी हैं. अगर धरती पर मधुमक्खी नहीं होंगी तो इंसान के लिए शहद कहां से आएगा. इसके अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जोकि इंसान के जिंदा रहने के लिए जरूरी हैं और वह मधुमक्खियों से मिलती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - मधुमक्खी को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब 1 - मधुमक्खी को हिंदी में मुमाखी कहते है.


सवाल 2 - मधुमक्खियों की रानी क्यों होती है?
जवाब 2 - रानी निषेचित मादा अंडे या अनिषेचित नर अंडे देकर छत्ते की आबादी को कंट्रोल करती है.


सवाल 3 - मधुमक्खी क्यों काटती है?
जवाब 3 - मधुमक्खी या दूसरे कीट नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बल्क‍ि आत्मरक्षा में डंक मारते हैं या काटते हैं. मधुमक्खियों के डंक में जहर होता है जिससे शरीर में संक्रमण हो जाता है.


सवाल 4 - घर में मधुमक्खी आने का क्या मतलब है?
जवाब 4 - घर में मधुमक्खी का छत्ता रखना एक सकारात्मक प्रतीक माना जाता है.


सवाल 5 - मधुमक्खी की उम्र कितनी होती है?
जवाब 5 - मधुमक्खी की उम्र औसतन 45 दिन की होती है, लेकिल रानी मधुमक्खी की उम्र 5 साल तक हो सकती है. यह छत्ते की अकेली ऐसी सदस्य है, जो अंडे पैदा करती है.


सवाल 6 - मधुमक्खी के काटने पर लोग क्या करते हैं?
जवाब 6 - मधुमक्खी के काटने या डंक मारने पर शहद यूज कर सकते हैं. इसका एंटी-बैक्टीरियल गुण इन्फेक्शन को फैलने नहीं देता है.


सवाल 7 - मधुमक्खियों के बिना इंसानों का क्या होगा?
जवाब 7 - अगर मधुमक्खियां धरती से गायब हो जाती हैं, तो मनुष्य के पास जीवन जीने के लिए केवल चार साल होंगे. जब मधुमक्खियां नहीं रहेंगी, तो न पोलिनेशन (परागण) होगा, न पौधे, न पशु और न ही मनुष्य बचेगा.


सवाल 8 - एक मधुमक्खी के कितने पेट होते हैं?
जवाब 8 - मधुमक्खियों में दो पेट होते हैं जिसमें एक खाने के लिए दूसरा फलों का रस इकट्ठा करने के लिए होता है.


सवाल 9 - मधुमक्खी के काटने से जान को खतरा है?
जवाब 9 - मधुमक्खी के डंक से एनाफिलेक्टिक झटका और अचानक मौत हो सकती है.


सवाल 10 - दुनिया में कितनी मधुमक्खियां बची हैं?
जवाब 10 - दुनिया भर में कम से कम 2 ट्रिलियन मधुमक्खियां हैं, जो 7 परिवारों और लगभग 20,000 प्रजातियों में बंटी हुई हैं.