नई दिल्ली: IIM CAT 2021 Result: देशभर की इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ मैनेजमेंट (IIM's) संस्थानों में एडमिशन के लिए हुए CAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट) एग्जाम 2021 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. इंदौर के रुद्राक्ष गुप्ता (Rudraksh Gupta) ने 99.9 परसेंटाइल हासिल कर टॉप रैंक हासिल की. न्यूज पेपर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि IIT दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद वह इन्वेस्ट इंडिया में काम कर रहे थे. यहां जानें एग्जाम क्लीयर करने को लेकर उन्होंने क्या टिप्स दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में ही की तैयारी
रुद्राक्ष बताते हैं कि उन्होंने दिल्ली में रहकर ही एग्जाम के लिए प्रिपरेशन की, वहीं से एग्जाम भी दिया. वह बोले कि CAT एग्जाम में सवाल ज्यादा डिफिकल्ट नहीं होते, लेकिन एग्जाम के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी टाइम मैनेजमेंट और क्वेश्चन सिलेक्शन में आती है. अगर अभ्यर्थी को लगे की सवाल अच्छे से सॉल्व नहीं होगा तो उन्हें दूसरे सवाल को अटेम्प्ट करना चाहिए. रुद्राक्ष ने कैट एग्जाम पेपर के तीनों सेगमेंट सॉल्व करने के लिए ये टिप्स दिए. 


यह भी पढ़ेंः- PM Shram Yogi Mandhan Yojana: योजना में इस तरह करें अप्लाई, हर महीने मिलेंगे 3000 Rs


फर्स्ट सेगमेंट- कॉम्प्रिहेंशन (Comprehension)
यहां अनसीन पैसेज और पैराग्राफ के प्रश्न रहते हैं, इन्हें सॉल्व करने के लिए न्यूजपेपर, आर्टिकल और नॉवेल पढ़ने पर फोकस करें. इनमें दिए नए टॉपिक को समझने के बाद आप इन कैट के पैराग्राफ को भी अच्छे से समझ सकेंगे. कई महीनों की प्रोसेस के बाद अभ्यर्थी इस सेगमेंट को सॉल्व करने के आदी हो पाते हैं. 


सेकंड सेगमेंट- डेटा इंटरप्रिटेशन (Data Interpretation)
डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग के इस सेक्शन में सबसे पहले सवालों को समझें फिर ही उन्हें सॉल्व करें. सवालों को पेपर पर लिखकर, प्रोपर स्ट्रक्चर तैयार कर के ही सॉल्व करने पर ध्यान दें. 


तीसरा सेगमेंट- क्वांटिटेटिव (Quantitative)
बेसिक कॉन्सेप्ट क्लीयर करना बहुत जरूरी है, फॉर्मूले याद कर के रखें. बैसिक मैथमेटिक्स, लॉ और ट्रिग्नोमेट्री के क्वेश्चन सॉल्व करने के लिए जरूरी है कि आपको फॉर्मूले याद हो. ऐसा करने से आप पेपर अच्छे से सॉल्व कर सकेंगे. 


यह भी पढ़ेंः- School Closed! देश में बढ़ता ओमिक्रोन का खतरा; दिल्ली, यूपी के बाद इन राज्यों में भी बंद हुए स्कूल


रुद्राक्ष को यहां आई परेशानी
रुद्राक्ष ने बताया कि CAT के पेपर में उन्हें एक प्रश्न में थोड़ी परेशानी आई, क्वेश्चन सेक्शन A से था, पैसेज के आधार पर ही जवाब देना था. लेकिन क्लाइमेंट चेंज पर आए एक क्वेश्चन था जो ऑथर और उनके पॉइंट ऑफ व्यू से डिफरेंट था. उसे ही सॉल्व करना उनके लिए काफी चैलेंजिंग था. टाइम भी काफी लगने लगा, इसीलिए उन्हें क्वेश्चन टफ लगा. 


इस तरह की तैयारी
रुद्राक्ष ने बताया कि उन्हें नॉवेल और न्यूज पेपर पढ़ने का शौक है, इसी कारण उन्हें वर्बल नॉलेज के लिए ज्यादा तैयारी नहीं करनी पड़ी. कई सारे मॉक टेस्ट देकर उन्होंने गलतियों को ढूंढ निकाला, बेसिक कॉन्सेप्ट क्लीयर किए और बार-बार प्रैक्टिस कर एग्जाम की तैयारी की. रुद्राक्ष ने बताया माता-पिता के सपोर्ट से काम काफी आसान हो गया. 


यह भी पढ़ेंः- UP Board 2022: परीक्षा केंद्रों को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब तक होंगे बोर्ड एग्जाम


WATCH LIVE TV