CBSE 10th-12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम इस महीने के अंत में जारी कर दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम 26 जुलाई को और कक्षा 12वीं के परिणाम 28 जुलाई को जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड द्वारा परीक्षा के परिणाम जारी करने की तारीख के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है. रिजल्ट जारी होते ही छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे और साथ ही अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर पाएंगे. छात्रों से अनुरोध है कि वे अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें क्योंकि उसमें दिए गए एग्जाम रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से ही वे अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस एप के जरिए भी देख सकेंगे रिजल्ट
बता दें कि कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के परिणाम सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in और उमंग एप पर उपलब्ध होंगे. उमंग (Unified Mobile Application for New-age Governance) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की सेवाओं तक पहुंचने के लिए एक मोबाइल ऐप है. इसके जरिए छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा अधिकारी ने कहा, "छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपनी मार्कशीट तुरंत एक्सेस कर सकेंगे."


इतने विद्यार्थियों हुए थे परीक्षा में शामिल
इस साल सीबीएसई की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू हुई थी. कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 24 मई 2022 तक किया गया था. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 जून 2022 तक आयोजित हुई थी. इस साल कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में करीब 35 लाख ने हिस्सा लिया था.


इस दिन जारी होंगे CUET UG Phase 2 के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड


33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य
सीबीएसई की कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र ध्यान दें कि इस परीक्षा में पास होने के लिए उन्हें कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. अगर छात्र किसी भी एक या दो विषय में फेल हो जाते है, तो उनके लिए बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट की परीक्षा (Supplementary Exam) का आयोजन किया जाएगा. हालांकि, जो छात्र दो से अधिक विषयों में फेल होंगे, उन्हें पूरा साल दोहराना होगा. 


ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए "सीबीएसई कक्षा 10वीं व 12वीं रिजल्ट 2022" के लिंक पर क्लिक करें. 
3. अब आप अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी प्रिंट करके अपने पास जरूर रख लें.