CBSE 10th-12th Date Sheet 2023: आज जारी होगा टाइम-टेबल? इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं
CBSE 10th-12th Date Sheet 2023: इस साल से सीबीएसई की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में योग्यता आधारित प्रश्न भी पूछे जाएंगे.
CBSE 10th-12th Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से आज 19 दिसंबर को कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल जारी किया जा सकता है. बोर्ड की ओर से टाइम टेबल जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना टाइम टेबल डाउनलोड कर सकेंगे. छात्रों से अनुरोध है कि वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें.
इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं
बोर्ड और शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो सकती हैं. वहीं कक्षा 10वीं व 12वीं की प्रक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 1 जनवरी 2023 से होना है.
बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएंगे योग्यता आधारित प्रश्न
बता दें कि हाल ही में शिक्षा राज्य मंत्री ने यह घोषणा की थी कि इस साल से सीबीएसई की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में योग्यता आधारित प्रश्न भी पूछे जाएंगे. उन्होंने बताया था कि कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स से कम से कम 40 प्रतिशत और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स से 30 प्रतिशत तक योग्यता आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे. यह प्रश्न कई अलग-अलग फॉर्मेट में पूछे जाएंगे. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप, कंस्ट्रक्टिंग रिस्पांस टाइम, अर्जेशन एंड रीजनिंग और केस बेस्ड टाइप के प्रश्न शामिल होंगे.
CBSE 10th-12th Date Sheet 2023: ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
1. सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए CBSE 10th-12th Date Sheet के लिंक पर क्लिक करें.
3. आपके सामने कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पूरा शेड्यूल आ जाएगा.
4. आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.